PHOTO: अभिषेक बच्चन के लिए यह दो लोग हैं `सबसे बड़ी खुशी`
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने हाल ही में अपनी बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी की और इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां अपने बच्चों के साथ पहुंचीं. इसी पार्टी का एक फोटो अभिषेक ने शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी और पत्नी नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन अक्सर अपनी निजी जिंदगी के पल सोशल मीडिया पर कम ही शेयर करते हैं, लेकिन उनके सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी और बेटी के फोटों का राज हमेशा रहता है. वह अक्सर अपनी बेटी और पत्नी के साथ के फोटो शेयर करते रहते हैं और बुधवार को उन्होंने फिर से ऐश्वर्या और बेटी आराध्या का खूबसूरत फोटो शेयर किया है. इस फोटो में ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ झूले पर झूलती नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, ' हैप्पीनेस (खुशी)...'. यूं तो यह झूला बच्चों के लिए लगाया गया था, लेकिन इस झूले पर कई और बॉलीवुड सितारे भी झूलते नजर आए. शाहरुख खान भी अपने बेटे अबराम के साथ इस झूले पर झूलते दिखे.
आप भी देखें अभिषेक की खुशी दिखाने वाला यह खूबसूरत फोटो.
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल, 2007 में हुई थी और वह शादी के 5 साल बाद 16 नवंबर, 2011 को आराध्या के माता-पिता बने थे. आराध्या के जन्म के बाद से ऐश्वर्या अपने हर इवेंट में अपनी बेटी के साथ नजर आती रही हैं.