देशभक्ति से भरी एक नई वेब सीरीज आने वाली है जिसका शनिवार को मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है. आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का ट्रेलर सामने आया है. यह भारत की स्वतंत्रता के अंतिम क्षणों में क्या हुआ इसकी एक झलक दिखाता है. यह सीरीज ऐतिहासिक कहानी कहने का दावा करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'फ्रीडम एट मिडनाइट' के ट्रेलर की शुरुआत ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली द्वारा भारत की स्वतंत्रता की घोषणा से होती है. इसके बाद जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना जैसी शख्सियतें कैसे भविष्य को लेकर उधेड़बुन में उलझी रहती हैं इसे दिखाने की कोशिश की गई है.


'फ्रीडम एट मिडनाइट' का ट्रेलर
इसके बाद इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जिन्ना की ओर से एक अलग देश पाकिस्तान के निर्माण की मांग उठती है. तो दूसरी तरफ ब्रिटिश अधिकारी भारत को आजाद करने और भारत-पाकिस्तान को बांटने की रणनीति बना रहे हैं.



किसने क्या रोल निभाया
वेब सीरीज में सिद्धांत गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरू, चिराग वोहरा ने महात्मा गांधी, राजेंद्र चावला ने सरदार वल्लभभाई पटेल, आरिफ जकारिया ने मोहम्मद अली जिन्ना, इरा दुबे ने फातिमा जिन्ना, मलिष्का मेंडोंसा ने सरोजिनी नायडू, राजेश कुमार ने लियाकत अली खान, केसी शंकर ने वीपी मेनन, ल्यूक मैकगिबनी ने लॉर्ड लुईस माउंटबेटन, कॉर्डेलिया बुगेजा ने लेडी एडविना माउंटबेटन, एलिस्टेयर फिनले ने आर्चीबाल्ड वेवेल, एंड्रयू कुल्लुम ने क्लेमेंट एटली, रिचर्ड टेवरसन ने सिरिल रैडक्लिफ के किरदार अदा किए हैं.


'नेटफ्लिक्स इंडिया' पर सबसे ज्यादा देखी गई ये वेब सीरीज, 2024 में 'अमर सिंह चमकीला' और 'शैतान' का भी रहा दबदबा


 


'फ्रीडम एट मिडनाइट' कब और कहां देख सकेंगे
'फ्रीडम एट मिडनाइट' के प्रोडक्शन हाउस की बात करें तो इसे स्टूडियो नेक्स्ट के सहयोग से एम्मे एंटरटेनमेंट ने बनाया है. वहीं इसके डायरेक्टर निखिल आडवाणी हैं. यह सीरीज लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपियर की इसी नाम की किताब पर आधारित है. 'फ्रीडम एट मिडनाइट' 15 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है।


एजेंसी: इनपुट


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.