दीपिका की ग्रैंड पार्टी में सारा अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर तक चमके कई सितारे
पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें थी कि दोनों के बीच लड़ाई चल रही है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावती' जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म के 3डी ट्रेलर को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद शनिवार रात को दीपिका ने अपने घर पर एक ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. यहां रणवीर सिंह, शाहरुख खान, गौरी खान, सोनाक्षी सिन्हा और कृति सेनन से लेकर जल्द केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही सारा अली खान और अक्सर पार्टीज में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाली श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी नजर आईं.
गौरतलब है कि पार्टी में सबसे पहले रणवीर सिंह पहुंचे, जिसे देख कई लोग हैरान रह गए. दरअसल, पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें थी कि दोनों के बीच लड़ाई चल रही है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन पार्टी में रणवीर ने सबसे पहले पहुंच कर सबके मुह बंद कर दिए.
'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में दीपिका, शाहिद और रणवीर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के ट्रेलर को कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया है और इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.