Ameesha Patel and Anil Sharma Controversy: कुछ समय पहले अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने गदर फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) के प्रोडक्शन को लेकर तमाम सवाल खड़े कर दिए थे. जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. वहीं अब अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. हालांकि जो जवाब अनिल ने दिया उससे भी मामला पूरी तरह कोई समझ नहीं पा रहा और दाल में कुछ काला होने का अंदेशा अभी भी बरकरार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले अनिल शर्मा
जब इंटरव्यू में अनिल शर्मा से अमीषा पटेल के ट्वीट्स को लेकर सवाल किय गया तो उन्होंने कहा – ‘मुझे पता नहीं कि अमीषा ने ऐसा क्यों कहा लेकिन ये सब गलत है.’ वहीं उन्होंने अमीषा पटेल को थैंक्यू भी कहा क्योंकि उन्होंने उनके प्रोडक्शन हाउस को फेमस कर दिया है. उनके मुताबिक- ‘उन्होंने हमारे प्रोडक्शन हाउस को और बड़ा कर दिया है जिसके लिए मैं उनका शुक्रिया करता हूं. अमीषा बेहद प्रोफेशनल हैं और हमारे बीच सब कुछ ठीक ठाक है. फिलहाल मैं गदर 2 को लेकर काफी एक्साइटेड हूं और मेरा फोकस यही पर है.’  



अमीषा ने ट्वीट कर मामले को दी थी हवा
आपको बता दें कि कुछ समय पहले अमीषा पटेल ने ट्वीट कर कहा था कि अनिल शर्मा प्रोडक्शन ने कई टेक्नीशियन और मेकअप आर्टिस्ट का पैसा नहीं दिया था और चंडीगढ़ शूट के दौरान ट्रांसपोर्टेश के बिल्स और ठीक व्यवस्था ना होने का भी मुद्दा खड़ा किया था. साथ ही उन्हों जी स्टूडियोज की जमकर तारीफ की थी. इसके बाद कहा गया कि सकीना यानि अमीषा फिल्म में अपना रोल छोटा होने से काफी नाराज हैं और इसलिए अनिल शर्मा पर सवाल खड़े कर रही हैं. लेकिन अब अनिल शर्मा ने भी इसे लेकर चुप्पी तोड़ी और जवाब दे दिया है. हालांकि ये जवाब लोगों को चुप करने के बजाय और भी सवाल खड़े कर रहा है. फिल्म की बात करें तो गदर 2 अगले महीने 11 अगस्त को रिलीज होगी.