नई दिल्‍ली: समर सीजन आ गया है और इस मौसम शादी-पार्टी में कौन सा कलर और मेकअप होगा इन इस बारे में सोच-सोचकर परेशान हैं तो हम आपको बता रहे हैं इस सीजन का सबसे हॉट ट्रेंड. टीवी एक्‍ट्रेसेज से लेकर बॉलीवुड तक सभी इस लुक के चार्म में बंधे जा रहे हैं. गर्मियां आ गई है और इस मौसम में इस बार सूदिंग कलर की जगह चमकीले सुनहरे कलर ने ले ली है और लाइट मेकअप की जगह इस बार बोल्‍ड डार्क लिप्‍स का जलवा छाने वाला है. इस कैसे, कब और किस पार्टी के लिए कैरी करें, इसके कुछ आसान से टिप्‍स हम आपको इस लेख में बता रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल में शुरू हुए कलर्स के शो 'बेपनाह' की एक्‍ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपने शो का प्रमोशन चैनल के दूसरे शो राइजिंग स्‍टार के मंच पर किया. इस दौरान जेनिफर का लुक और उनका आउटफिट सबसे ज्‍यादा चर्चा मे रहा. जेनिफर के गोल्‍डन सरारा ड्रेस पर उनके डार्क लिप कलर और खुले कर्ली बाल उनके अंदाज को कुछ ज्‍यादा ही ग्‍लैमरस बना रहे थे. अब उनके इस लुक को आप चाहे अपनी फ्रेंड की शादी में पहने या फिर बहन के संगीत के मौके पर ये लुक हर पार्टी में आपको सेंटर ऑफ अटरेक्‍शन बनाने के लिए काफी है. 



आप अगर पूरा लुक गोल्‍डन नहीं रखना चाह रही तो आप विद्या बालन के गोल्‍डन दुप्‍पटे के साथ ब्‍लैक अनारकली लुक को मैच कर सकती हैं. इसके साथ आप न्‍यूड मेकअप ट्राई करें. 



अगर विद्या का इंडियन लुक आपको कुछ खास नहीं लगा तो करिश्‍मा कपूर का इंडो वेस्‍टर्न लुक आपको जरूर पसंद आएगा. 



साड़ी लुक में भी इस बार गोल्‍डन कलर ने बाजी मारी है. बनारसी, चंदेरी और सिल्‍क इसमें तो आपने गोल्‍डन कलर खूब पहना होगा लेकिन इस सीजन शिल्‍पा शेट्टी के इस लुक को ट्राई करना न भूलें. गोल्‍डन साड़ी गाउॅन में शिल्‍पा का ये लुक आपको कॉकटेल पार्टी से लेकर रिसेप्‍शन की रात तक का स्‍टार बना देंगे. इस लुक में आप चाहें तो न्‍यूड मेकअप करें या फिर बोल्‍ड डार्क लिप्‍स दोनों ही स्‍टाइल खूब जचेंगे.


PHOTOS: बॉलीवुड ही नहीं कंगना रनौत फैशन की भी हैं क्‍वीन



फैशन एक्‍सपर्ट की मानें तो आप मेकअप का टोन चुनते वक्‍त सिर्फ समय का ध्‍यान रखें. दिन के समय लाइट या न्‍यूड मेकअप और रात के समय डार्क लिप्‍स. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें