Adivi Sesh welcomes Emraan Hashmi to 'G2' universe: एक्टर अदिवि शेष की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'G2' में इमरान हाशमी की एंट्री हो गई है. खुद इमरान हाशमी और अदिवि शेष ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर जारी कर इस बात की जानकारी दी है. 'इवारू' स्टार अदिवि शेष (Adivi Sesh) ने इमरान हाशमी का 'जी2' यूनिवर्स में स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फिल्म 'जी 2' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह खुद नजर आ रहे है. इस पोस्टर को जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "सबसे बड़ी जासूसी फ्रेंचाइजी को एक ब्लॉकबस्टर एडिशन मिला है. मिशन में शामिल. #जी2. शूटिंग प्रगति पर है."



गुडाचरी की सफलता के बाद आ रही 'जी 2' 
टाइगर ३ में अपने दमदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत चुके इमरान हाश्मी अब इस स्पाई थ्रिलर 'जी2' के लिए तैयार हैं. आपको बता दें की गुडाचरी (Goodachari) की सफलता के बाद अब 'जी 2' में  इमरान और अदिवि की दमदार जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी.  फिल्म के पहले लुक ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है. फैन्स अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक इमरान हाशमी
इमरान हाश्मी ने कहा है कि "जी2 के कलाकारों को ज्वॉइन करना वास्तव में रोमांचकारी है. स्क्रिप्ट आकर्षक है, और मैं इस जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.'' इस फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया है. पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को विनय कुमार सिरिगिनेडी निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में अदिवि शेष, इमरान हाश्मी और बनिता संधू नजर आएंगी.