Hero No 1 Govinda Movie: बॉलीवुड स्टार गोविंदा की दमदार अदाकारी से कौन वाकिफ नहीं है. 90 के दशक में गोविंदा ने बैक-टू-बैक हिट फिल्में देकर सुपरस्टार्स की लिस्ट में अपनी जगह टॉप पर बना ली थी. जहां एक तरफ गोविंदा (Govinda) के काम की तारीफ होती थी, तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर की लेट-लतीफी के चर्चे हुआ करते थे. ऐसा ही एक किस्सा प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने भी शेयर किया है. वाशु (Vashu Bhagnani) ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'हीरो नं 1' के शूट के लिए उन्होंने और पूरी यूनिट ने तीन दिनों तक गोविंदा का स्विट्जरलैंड में इंतजार किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 दिन तक सेट पर नहीं आए गोविंदा!


प्रोड्यूसर वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani Movies) ने यूट्यूब चैनल 'रिव्यूरोन' रौनक कोटेचा को एक इंटरव्यू दिया है. जहां वाशु भगनानी ने गोविंदा (Govinda Movies) के लेट आने की आदत का जिक्र किया है. वाशु भगनानी ने कहा- 'लोग गोविंदा के बारे में कुछ भी कह सकते हैं लेकिन उनका रिकॉर्ड एक्टर के साथ अच्छा रहा है. वह उनके लिए अच्छे रहे हैं. कभी वो दो घंटे देर से या एक घंटा पहले आते थे लेकिन हमेशा अपना काम पूरा किया करते थे.' वाशु ने साथ ही कहा- 'एक बार 75 लोगों की पूरी यूनिट स्विट्जरलैंड में गोविंदा का इंतजार करती रही लेकिन एक्टर देश में ही नहीं आए.'  


'समोसा और चाट खाओ', 'अमर सिंह चमकीला' के लिए परिणीति चोपड़ा को मिली थी ये सलाह


3 दिन बाद प्रोड्यूसर ने किया फोन!


वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani Films) ने इंटरव्यू में कहा- 'तीन दिन इंतजार करने के बाद उन्होंने गोविंदा को फोन किया. और कहा- अगर आप नहीं आ रहे हैं, तो हम वापस आज जाते हैं. तब वह यह सुनकर परेशान हो गए और कहा मैं आ रहा हूं. तब वह सुबह 6 बजे लैंड हुए और मैं उन्हें एयरपोर्ट लेने गया. हम दोनों वैन में बैठे थे और एक-दूसरे से 10-15 मिनट तक बात ही नहीं किए. तब उन्होंने (गोविंदा) कहा- मुझे शेव करना है और तब सोचा कि सुबह 6 बजे कौन-सी जगह खुली होगी. तब हम पेट्रोल पंप गए और हमने एक यूरो का बेसिक रेजर खरीदा और वहां बाथरुम में उन्होंने जल्दी शेव की. तब सुबह 7.30 बजे उन्होंने पहला शॉट दिया. दिनभर में उन्होंने हीरो नं 1 के गाने की 70 परसेंट शूटिंग पूरी कर दी.' वाशु ने कहा- 'भले वह तीन दिन नहीं थे, लेकिन एक दिन में 70 परसेंट शूटिंग पूरी कर दी. यह काबिल-ए-तारीफ था.' 


6 एक्टर्स ने ठुकराई थी जोया अख्तर की 'लक बाय चांस', तब जाकर हुई फरहान अख्तर की एंट्री 


जब देव आनंद की वजह से एक शाम मुंबई की सड़कों से गायब हो गई थीं सारी टैक्सियां, फिर हुआ था कुछ ऐसा...