Salim Khan Reveals: हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बेहद चौंका देने वाला खुलासा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे सलमान अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी मां की तरह बनना की कोशिश करते हैं.
Trending Photos
Salim Khan On Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान सालों से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने फैंस के दिलों पर राज करते आए हैं. उनको इंडस्ट्री में 37 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने 118 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फैंस उनकी फिल्मों की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. इसके अलावा फैंस उनकी शादी को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर वो शादी कब करेंगे?
जिनको लेकर सलमान खुद भी कई बार बात कर चुके हैं. सलमान का नाम ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ, सोमी अली और संगीता बिजलानी तक इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के साथ जुड़ा है, लेकिन उन्होंने किसी से भी शादी नहीं की. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर उनके पिता और फेमस राइटर सलीम खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिनमों उन्होंने सलमान को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.
Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit
क्यों अब तक सिंगर हैं सलमान?
सलमान के पिता, सलिम खान ने एक बार कमल नाथ से बातचीत में बताया कि सलमान क्यों नहीं शादी करते? सलिम खान ने बताया, 'सलमान का पता नहीं क्या है... सलमान की सोच में थोड़ी सी विरोधाभास है. यही एक कारण है कि उनकी शादी नहीं हो पाई'. सलिम खान ने आगे बताया, 'सलमान को जिस इंसान से काम करने का मौका मिलता है, वही उन्हें आकर्षित करता है. वो लोग अच्छे दिखते हैं और काम करते-करते आपस में नजदीकी बढ़ती है'.
विरोधाभास है सलमान की सोच- सलीम
उन्होंने कहा, 'ज़्यादातर वक्त, फिल्म की हीरोइन ही सलमान को पसंद आती है'. सलिम ने ये भी कहा कि जब सलमान किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, तो वो अपनी मां के गुण उस महिला में तलाशते हैं. सलिम ने कहा कि सलमान के लिए ये गलत है कि वो एक करियर-ऑरियंटेड महिला से ये उम्मीद करें कि वो अपने करियर को छोड़कर घर संभाले. 'क्यों उसे ऐसा करना पड़े?'.
इसलिए अब कर कुंवारे हैं सलमान खान
सलिम ने कहा, 'जब वो कमिटमेंट होते हैं, तो कोशिश करते हैं उन्हें बदलने की और अपनी मां की तरह बनाने की. लेकिन ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है. एक कामकाजी एक्ट्रेस बच्चों को स्कूल ले जाने, उनके होमवर्क में मदद करने और लंच बनाने जैसी चीजें नहीं कर सकती'. इस बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, क्योंकि सलमान अब भी सिंगल हैं. बता दें, सलमान जल्द ही 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.