नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था कि उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. इस गुडन्यूज के बाद दोनों को उनके फैंस ने बधाई दीं. अब हार्दिक ने अपनी लेडी लव नताशा के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा उनके बारे में कहा है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे सो क्यूट. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा के साथ जो फोटो शेयर की हैं उसमें दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. नताशा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए हार्दिक ने लिखा है, 'बब्बस, आप कहां से अपने चेहरे पर इतना ग्लो लाती हैं.' हार्दिक की ये पोस्ट उनकी लेडी लव को जरूर पसंद आ रही होगी. इस फोटो में नताशा और हार्दिक कार में बैठे नजर आ रहे हैं. 


 



 


आपको बता दें नताशा कई बॉलीवुड फिल्मों के अलावा रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. सलमान खान के शो 'बिग बॉस' सीजन 8 में भी नताशा बतौर प्रतिभागी नजर आई थीं. इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में नताशा स्टेनकोविक आखिरी बार दिखाई दी थीं. मूल रूप से नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं. प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. हार्दिक और नताशा ने पिछले साल दुबई में सगाई की थी. सगाई के बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस बारे में जानकारी दी थी. नताशा और हार्दिक जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे. फिलहाल नताशा अपनी प्रेगनेंसी एंन्जॉय कर रही हैं. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें