नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (मंगलवार) सुनवाई करेगा. सोमवार को कोर्ट ने फिलहाल कोई आदेश देने से इंकार किया था. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि पहले स्पष्ट करें कि आपको फिल्म के किस दृश्य पर ऐतराज है. इससे पहले दिल्ली और बॉम्बे हाइकोर्ट फिल्म पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से भी किया जा रहा विरोध
आपको बता दें कि इस फिल्म का विरोध इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि यह देश के आम चुनाव के दौरान रिलीज होने जा रही है. इसके रिलीज होने से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. फिल्म मतदाताओं को भी प्रभावित कर सकती है. कांग्रेस भी फिल्म के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है. इस फिल्म को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भेजी गई है. दक्षिण राज्य की पार्टी डीएमके भी फिल्म पर आपत्ति जता चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी फिल्म को रोकने की धमकी दे चुकी है. 



वहीं, विपक्ष के फिल्म को बैन करने की मांग पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा था कि हम फिल्ममेकर्स हैं और वे विपक्षी पार्टियों के राजनेता हैं. वे अपना काम कर रहे हैं और हम अपना काम कर रहे हैं, हम बस अपनी फिल्म की कहानी को सही तरीके से लोगों के सामने पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन अभी हम सिर्फ अपनी फिल्म पर ही ध्यान दे रहे हैं. इस फिल्म मे पीएम मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें