Ranga Barse Song Amitabh Bachchan: रीयल लाइफ को रुपहले पर्दे पर उतरते आपने खूब देखा होगा ऐक ऐसी ही फिल्म रही सिलसिला...जिसे देखकर लगता है कि ये अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की रीयल लाइफ से ही मिलती जुलती कहानी थी. जिस वक्त ये फिल्म रिलीज हुई उससे कुछ साल पहले अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे खूब हो रहे थे. हर कोई इन्हीं के बारे में बात करता सुनाई देता था लेकिन उस वक्त अमिताभ जया बच्चन से शादी कर चुके थे. कहा जाता है कि इस लव एंगल को ही सिलसिला में दिखाया गया जिसमें दोनों के प्यार की पोल होली के मौके पर ही खुलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब अमिताभ ने गाया रंग बरसे
फिल्म की कहानी कुछ यूं थी कि अमिताभ और रेखा एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन किसी मजबूरी के चलते अमिताभ को जया से शादी करनी पड़ती है. इस बीच रेखा भी किसी और की पत्नी बन जाती हैं. लेकिन जब सालों बाद दोनों का आमना-सामना होता है तो पुराना प्यार फिर से जाग जाता है. पारिवारिक दोस्त होने के चलते होली पर ये साथ आते हैं और फिर भांग के नशे में जो होता है उससे अमिताभ और रेखा के प्यार की पोल खुल जाती है. 



1981 में रिलीज हुई इस फिल्म का ये गाना इतना जबरदस्त हिट हुआ कि आज भी ये नंबर 1 होली सॉन्ग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के बोल और किसी ने नहीं बल्कि हरिवंशराय बच्चन ने ही लिखे थे और सबसे खास बात ये कि ये गाना मीरा के भजन पर बेस्ड था और मीरा के भजन पर आधारि इस गानो को मजेदार अंदाज में गाया अमिताभ बच्चन ने जो उनकी आवाज में छा गया.


सिलसिला के बाद कभी नहीं किया साथ काम  
ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही थी लेकिन इसके गाने जबरदस्त हिट रहे. वहीं अमिताभ और रेखा की ये साथ में आखिरी फिल्म थी. इसक बाद साथ काम करने, मिलने जुलने और बात तक करने का सिलसिला मानो थम सा गया. आज तक दोनो ने ना जाने किस वजह से वो दूरी बनाए रखी है.