Honey Singh on Gulzar: हनी सिंह (Honey Singh) के गानों को लेकर अक्सर आपत्ति जताई जाती है. हाल ही में हनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. इन्होंने ना केवल गुलजार साहब पर सवाल उठाए बल्कि उन गानों पर भी सवाल उठाए जो खूब हिट हो चुके हैं. हनी का कहना है कि उनके गानों पर इसलिए विरोध हुआ क्योंकि लोग उन्हें आसान टारगेट मानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला का जिगर कहां होता है?
हनी सिंह ने इस इंटरव्यू में कहा- 'मुझे वैसे तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अब लगता है कि जवाब देना चाहिए. बीड़ी जलाईले जिगर से पिया, जिगर में बड़ी आग है. महिला का जिगर कहां होता है? इससे लोगों को कोई आपत्ति नहीं है. दूसरा गाना जुबान पे लगा नमक इश्क का. इस गाने में महिला का चित्रण क्यों हो रहा है. ये सब सुनकर बड़े हुए हैं. फिर मैं ही गलत क्यों हूं?'


पीला शरारा, लंबी चोटी और ढोल नगाड़े पर डांस करके शिल्पा शेट्टी ने किया बप्पा का विसर्जन, खूब नाचे राज कुंद्रा, शमिता-समीशा


 



 


अब नहीं बैठेंगे चुप
सिंगर ने कहा कि 'इन आरोपों पर कभी बात नहीं की, इसलिए लोगों का इसका आसान शिकार लगा. लेकिन अब चुप नहीं रहेंगे. हनी सिंह ने कहा कि पहले भी इसी तरह के गाने थे तो वो तो लोगों को ठीक लगते थे. लोग चोली के पीछे क्या है विवादित गाने के बारे में बात नहीं करते. तो फिर उन्हें ही गाली क्यों दी जाती है. जिन्हें आप लीजेंड बोलते हो, मैं भी बोलता हूं. हम लोग दोहरी प्रवृत्ति शख्सियत लेकर आजकल के दौर में है.'


प्यार में नरक बन गई थी इस हसीना की जिंदगी! 3 बार मिला धोखा, बॉयफ्रेंड को रंगे हाथ पकड़ा...खुद को मारने की भी...की कोशिश



 


आने वाली है डॉक्यूमेंट्री
हनी सिंह इन दिनों 'ग्लोरी' एलबम की वजह से सुर्खियों में है. वहीं जल्द ही नेटफ्लिक्स पर इनकी डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज होने वाली है. हनी सिंह के हिट गानों की बात करें तो उसमें 'अंग्रेजी बीट', 'पार्टी ऑल नाइट', 'लुंगी डांस', 'ब्लू आइज', 'सनी सनी', 'चार बोतल वोडका' और 'आटा माझी सटकली' शामिल है.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.