कानूनी पचड़े में फंस सकती है `Sherni`, Vidya Balan की फिल्म से नाराज हैं ये शूटर
असगर अली खान (Asgar Ali Khan) ने समाचार एजेंसी IANS के साथ बातचीत में कहा, `हम अपने कानूनी सलाहकारों से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में अभी हमने अंतिम फैसला नहीं लिया है.`
नई दिल्ली: अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर फिल्म 'शेरनी' (Sherni) विवादों में फंसती नजर आ रही है. हैदराबाद के शूटर असगर अली खान (Asgar Ali Khan) फिल्म मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में विचार कर रहे हैं. असगर (Asgar Ali Khan) ने तकरीबन 15 दिन पहले फिल्म मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा था जिसके जवाब से वह संतुष्ट नहीं हैं.
कानूनी पचड़े में फंस सकती है 'शेरनी'
असगर (Asgar Ali Khan) का कहना है कि शेरनी 'अवनी' की किलिंग को लेकर फिल्म में तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा गया है. असगर अली खान (Asgar Ali Khan) ने समाचार एजेंसी IANS के साथ बातचीत में कहा, 'हम अपने कानूनी सलाहकारों से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में अभी हमने अंतिम फैसला नहीं लिया है.'
सरकार के बुलावे पर गए थे असगर
बता दें कि असगर अली (Asgar Ali Khan) जाने-माने शूटर नवाब सहाफत अली खान के बेटे हैं जिन्होंने साल 2018 में महाराष्ट्र के यवतमाल में शेरनी अवनी की हत्या की थी. असगर (Asgar Ali Khan) ने आरोप लगाया है कि फिल्म में उन्हें 'ट्रिगर-हैप्पी शूटर्स' (जिन्हें बेवजह शिकार करना पसंद हो) के तौर पर दिखाया गया है. उन्होंने कहा, 'हम वहां सरकार के द्वारा बुलाए जाने पर गए थे और आदमखोर शेरनी को मारा था जिसने 14 लोगों को मार डाला था, लेकिन फिल्म में ऐसा दिखाया गया है जैसे हम मजे के लिए शिकार कर रहे थे.'
आग में घी का काम करेगी फिल्म?
असगर (Asgar Ali Khan) ने कहा कि फिल्म उनकी छवि को प्रभावित कर सकती है और कई संवेदनशील मामलों में आग में घी का काम कर सकती है जो कि पहले से ही फैसले का विषय हैं. असगर (Asgar Ali Khan) ने ये भी कहा कि फिल्म में तथ्यों को तोड़ना मरोड़ना कोर्ट के आदेश की अवहेलना में आता है.
ये भी पढ़ें
Anupama को हराने के लिए काव्या का नया पैंतरा, किंजल को बनाया मोहरा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें