55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) की ग्रैंड क्लोजिंग सेरेमनी हो चुकी है. 28 अक्टूबर को को गोवा के डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी इंदोर स्टेडियम में ये सेरेमनी हुई. 9 दिन तक चलने वाले इवेंट में 200 फिल्में दिखाई गईं. सेरेमनी में सालभर के किए गए काम के आधार पर अवॉर्ड्स भी दिए गए. जहां विक्रांत मैसी ने  पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. चलिए फुल विनर लिस्ट दिखाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवा फिल्म फेस्टिवल में अध्यक्ष के रूप में आशुतोष गोवारिकर के साथ एंथनी चेन, एलिजाबेथ कार्लसन, फ्रान बोर्गिया और जिल बिलकॉक की जूरी ने भाग लिया, जिन्होंने अलग अलग कैटगरी में विनर्स को चुना.


पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर
इस अवॉर्ड के लिए 12वीं फेल फेम विक्रांत मैसी को चुना गया. 12वीं फेल की धूम सालभर रही. इसने बॉक्स ऑफिस पर भी धूम धड़ाका देखने को मिला तो रिव्यू से लेकर सबकुछ शानदार रहे थे. 



बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर ऑफ इंडियन फीचर फिल्म
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के लिए नवज्योत बांदिवडेकर को उनकी मराठी फिल्म घरत गणपति के लिए ये अवॉर्ड मिला.


आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक
स्वीडिश फिल्ममेकर लेवन अकिन को उनकी फिल्म क्रॉसिंग के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हर साल ये अवॉर्ड शांति, अंहिसा और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने वाली फिल्मों के लिए दिए जाता है.



सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
इस सम्मान के लिए ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता फिलिप नॉयस को चुना गया.


ऐश्वर्या राय के फोन वॉलपेपर ने कर दिया सबकुछ बयां, एयरपोर्ट पर उन्हें लेने पहुंची अभिषेक बच्चन की कार, Photos


 



IFFI Goa Awards List
1. गोल्डन पीकॉक (बेस्ट फिल्म): टॉक्सिक 
2. बेस्ट एक्ट्रेस: वेस्टा माटुलिते और इवा रुपेइकाइट (टॉक्सिक)
3. एक्टर: क्लेमेंट फेवौ (होली काऊ)
4. बेस्ट डायरेक्टर: बोगदान मुरेसानु (द न्यू ईयर दैट नेवर केम)
5. स्पेशल जूरी अवॉर्ड: लुईस कौरवोइज़ियर (होली काऊ)
6. स्पेशल मेंशन (बेस्ट एक्टर मेल): एडम बेसा (हू डू आई बिलॉन्ग टू)
7. बेस्ट वेब सीरीज: लंपन (मराठी भाषा)
8. फीचर फिल्म निर्देशक के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू: सारा फ्रीडलैंड (फ़ैमिलीयर टच)



Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.