वैसे तो पिछले लंबे समय से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. अमिताभ बच्चन के व्लॉग के बाद भी उन्हें लेकर अफवाहें शांत होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच ऐश्वर्या राय को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां वह अकेले ही नजर आईं. न तो हसबैंड थे उनके साथ न ही बेटी.
मगर मुंबई एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय के वॉल पेपर और गाड़ी ने काफी बातें तो साफ कर दी हैं. हुआ ये कि ऐश्वर्या को पैप्स ने जब क्लिक किया तो उनके फोन की झलक देखने को मिली. जहां ये साफ साफ दिख रहा है कि उनके फोन पर किसकी फोटो लगी हुई है.
बुधवार को ऐश्वर्या राय को स्पॉट किया गया. वह विदेश से वापस अपने घर लौटी हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था. साथ ही मैचिंग पर्स भी था. वह एयरपोर्ट पर पैप्स को देख हंसते मुस्कुराते दिख रही हैं.
ऐश्वर्या राय के फोन वॉलपेपर की बात करें तो उन्होंने फोन पर बेटी के बचपन की तस्वीर लगा रखी है. तस्वीर में ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही साफ साफ दिख रही हैं. इसे देख साफ हो जाता है कि ऐश्वर्या अपनी बेटी से कितना प्यार करती हैं.
View this post on Instagramवहीं बताया तो ये भी जा रहा है कि जिस गाड़ी में ऐश्वर्या घर के लिए रवाना होती हैं वह अभिषेक बच्चन की गाड़ी है. एक्ट्रेस को पिक करने के लिए अभिषेक ने अपनी गाड़ी भेजी है. वहीं लोगों ने आराध्या को मिस किया कि पहला मौका है कि जब ऐश्वर्या आराध्या के बिना कहीं गई हों.
मालूम हो, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया गया था कि एक्ट्रेस ने अपने नाम से बच्चन हटा लिया है. लेकिन ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम पर अभी भी ऐश्वर्या राय बच्चन ही लिखा है. नाम को लेकर जितनी भी खबरें चल रही हैं वह गलत है.
हाल में ही ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन ने फैमिली को लेकर लंबा व्लॉग लिखा था. जहां उन्होंने कहा था कि वह वैसे तो ज्यादा परिवार को लेकर बात नहीं करते हैं. लेकिन लोग लगातार उनके परिवार को लेकर अफवाहें उड़ा रहे हैं. लेकिन अटकलें तो अटकलें ही होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़