Imran Khan Films: 'मटरु की बिजली का मन डोला', 'लक' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर इमरान खान (Imran Khan) एक लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इमरान खान ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. जी हां...अमेरिका में जन्मे इमरान खान ने साल 1988 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली बार फिल्म में काम किया था. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिंकदर' फिल्म से इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर एक्टर साल 2008 में बतौर लीड जाने तू या जाने ना में नजर आए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 साल की उम्र में किया जूही चावला को प्रपोज


इमरान खान से जुड़ा यह किस्सा जूही चावला ने खुद एक बार शेयर किया था. जूही चावला ने कुछ साल पहले इमरान के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने दो थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थीं. साथ ही लिखा था- इमरान ने 6 साल की उम्र में मुझे प्रोपज किया था...!!हीरे की पहचान तब से है उसमें...!!! मेरे अब तक के सबसे कम उम्र के प्रेमी को जन्मदिन की बधाई...!!! आपके लिए 100 पेड़ इमरान...' जूही चावला का बताया यह किस्सा खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 


8 साल बाद कमबैक की तैयारी कर रहे हैं इमरान!


साल 2008 में बतौर लीड फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद इमरान खान ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया. लेकिन एक्टर को वह स्टारडम नहीं मिल पाया जिसकी वह चाहत रखते थे. फिर एक्टर ने साल 2018 में एक शॉर्ट फिल्म 'मिशन मार्स' का डायरेक्शन किया. लेकिन डायरेक्शन में भी इमरान का कुछ हाथ नहीं जमा. वहीं साल 2023 में ऐसी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिनके अनुसार, इमरान खान एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. हालांकि एक्टर की तरफ से इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.