नई दिल्ली: सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2019 (Miss World 2019), का समापन मिस जमैका टोनी एन सिंह (Toni Ann Singh) के माथे पर ताज सजने के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता के लिए लंदन में एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं भारत की सुमन राव (Suman Roy) प्रतियोगिता में दूसरी रनर अप रहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 वर्षीय सिंह ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से साईक्लोजी एंड वीमेंस स्टडी में स्नातक की पढ़ाई की है. उन्होंने शनिवार को मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम किया. वहीं चार्टेड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रही राजस्थान की 20 वर्षीय सुमन राव ने जून में मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम किया था.



टॉनी-एन सिंह के पिता इंडो-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम ब्रैजशॉ सिंह है, वहीं उनकी मां अफ्रिकी-कैरिबियाई हैं, जिनका नाम जहरीन बैले है. टॉनी को बीते वर्ष मिस वर्ल्ड बनीं मैक्सिको की वेनेसा पोंस ने ताज पहनाया, वहीं कार्यक्रम को दुनियाभर में प्रसारित किया गया.



जमैका के नाम मिस वर्ल्ड का खिताब चौथी बार हुआ है.


ये वीडियो भी देखें:



बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें