शर्मिन सहगल के बचाव में उतरे Heeramandi के उस्ताद जी, बोले- `इतिहास में कई मास्टरपीस...`
Indresh Malik defended Sharmin Segal: `हीरामंडी: द डायमंड बाजार` में उस्ताद जी की भूमिका निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने शर्मिन सहगल का बचाव किया है. एक्टर ने कहा कि जनता को कभी-कभी बहुत बाद में एहसास होता है कि `मास्टरपीस` क्या है?
Indresh Malik defended Sharmin Segal: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi) को बनने में कई सालों का वक्त लग गया. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को बनाने में भंसाली को तीन सालों का वक्त लग गया. इतने सालों में वेब सीरीज की स्टारकास्ट भी एक-दूसरे के काफी करीब आ गई थी. ऐसे में जब सीरीज के स्ट्रीम होने के बाद शर्मिन सहगल को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा तो सभी को-स्टार उनके साथ खड़े हो गए. 'हीरामंडी' में उस्ताद जी का किरदार निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने भी अब शर्मिल सहगल की ट्रोलिंग पर अपनी बात रखी है.
इंद्रेश मलिक (Indresh Malik) ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मुझे शर्मिन (Sharmin Segal) के साथ काम करके बहुत मजा आया और वह बहुत ही शानदार इंसान हैं. शॉट्स के बीच में हम खूब मजाक करते थे. और मेरे बात को याद रखिएगा, वह बहुत आगे तक जाएंगी. इतिहास में ऐसे कई मास्टरपीस रहे हैं, जिन्हें लोगों ने अस्वीकार कर दिया है. 10 से 15 साल बाद लोगो को अहसास होगा कि ये मास्टरपीस है.''
'आप किसी को कमेंट करने या आलोचना करने से नहीं रोक सकते'
इंद्रेश मलिक ने आगे कहा, ''लेकिन जब यह बनकर रिलीज हुईं तो लोगों ने इसे वहीं सिरे से खारिज कर दिया. इसलिए हर किसी को आलोचना करने का अधिकार है. आप किसी को कमेंट करने या आलोचना करने से नहीं रोक सकते. तो यह सब आपकी सोच पर निर्भर करता है.''
'सोनू' की सगाई के बाद, 'टप्पू' ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर किया Video; क्या मिल गया है सच्चा प्यार?
संजय लीला भंसाली ने भी किया शर्मिन सहगल का बचाव
बता दें कि संजय लीला भंसाली ने भी इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अपनी भांजी शर्मिन सहगल का बचाव किया था. संजय लीला भंसाली ने कहा था, ''उसका चेहरा बिल्कुल वैसा ही है, जैसा आलमजेब का होना चाहिए, वह कोई तवायफ नहीं बनना चाहती, वह तवायफ की तरह बात नहीं करती, वह तवायफ की तरह नहीं चलती. उसके चेहरे पर मासूमियत थी, जबकि बाकी सभी लोग जीवन जी चुके थे, वे चालाकी और मेंटल गेम से खुद को बचाए हुए थे. आपको किसी ताजा, मासूम शख्स की जरूरत थी... मुझे लगा कि शर्मिन आलम के लिए सही ऑप्शन थी, इसलिए नहीं कि वह मेरी भांजी है.''
1 मई को नेटफ्लिक्स पर हुई स्ट्रीम
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. इस सीरीज में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल ने मुख्य भूमिका निभाई. फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं.