नई दिल्लीः बॉलीवुड को चांदनी बार, फैशन, पेज थ्री और ट्रैफिक सिग्नल जैसी जीवंत फिल्में देने वाले निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म इमरजेंसी पर आधारित है और इस फिल्म में नील नितिन मुकेश संजय गांधी की भूमिका में है. फिल्म में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार सुप्रिया विनोद ने निभाया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



फिल्म के इस ट्रेलर में जो सबसे जबरदस्त बात है वो है नील नितिन मुकेश का किरदार. गौरतलब है कि साल 1975 में देश में तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी और इस दौरान उनके बेटे संजय गांधी काफी सक्रिय रहे. फिल्म में संजय गांधी के लुक में नील नितिन मुकेश कमाल के लग रहे हैं. मधुर की इंदु सरकार आपातकाल के दौरान की कुछ सच्ची घटनाओं को जोड़ कर बनाई गई है, जिसके साथ इंदु की कहानी भी चलती है. ये किरदार कीर्ति कुल्हरी ने निभाया है. ये उस औरत की कहानी है जो अपने पति से बगावत करने के बाद सिस्टम के खिलाफ़ जंग छेड़ देती है. फिल्म के इस ट्रेलर में " इमरजेंसी इमोशंस पर नहीं मेरे आदेश पर चलती है", "सरकार चाबुक से चलती है", जैसे डायलॉग भी हैं जो आगे चल कर चर्चा का विषय हो सकते हैं. इंदु सरकार में सुप्रिया विनोद ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है जबकि अनुपम खेर एक भूमिगत नेता के रोल में हैं.