Irrfan Khan Death: इरफान खान (Irrfan Khan) की मौत को 4 साल बीत गए हैं. 29 अप्रैल, 2020 को एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर की मौत के चार साल बाद उनकी करीबी दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है. इस दोस्त का नाम मीता वशिष्ठ हैं. जो एक जानीमानी एक्ट्रेस हैं और टीवी और फिल्मों में कई बेहतरीन रोल निभाए हैं. इन्होंने हाल ही में जिए इंटरव्यू में इरफान खान को लेकर कई बातें कहीं. इसके साथ ही ये भी कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि वो मरने वाले हैं. एक्ट्रेस का ये बयान आग की तरह फैल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरने से 10 दिन पहले हुई थी बात 
मीता वशिष्ठ ने लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान इरफान खान के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि 'वो कॉलेज के दिनों से ही इरफान खान की वाइफ सुतापा की रूममेट थीं. इरफान के गुजरने के 10 दिन पहले मेरी उनसे सपने में लंबी बात हुई थी. सपने में आकर वो बोले थे कि बहुत टाइम हो गया यार, हम नहीं मिले. हम लोग बहुत हंसे थे. करीबन 45 मिनट तक.'


 



 


हिंदू या मुस्लिम...आखिर किस धर्म को फॉलो करती हैं करीना कपूर? क्या आपको पता है सच



 


पता था कि वो मरने वाला है
एक्ट्रेस (Mita Vashisht) ने आगे कहा कि 'जब जागी तो अंदर से बहुत शांत थी और खुशी महसूस कर रही थी. तभी मैंने कहा कि ये जाने वाला है. शायद 1-2 दिन में जाने वाला है. वो नही रहेगा. तब मैंने एक दोस्त को फोन किया और पूछा कि इरफान कहां है. मैं उससे मिलना चाहती हूं. उसने कहा कि वो किसी से मिल नहीं रहे हैं और परिवार के साथ हैं.' 


बिना सुपरस्टार के बॉलीवुड पर सालों से राज कर रहा है ये परिवार, बच्चन, खान और कपूर हर कोई इनके सामने भरता है पानी!



 


बाय बोलने आया इरफान


इरफान खान की अंतिम यात्रा के बारे में बात करते हुए मीता ने कहा कि 'वो लॉकडाउन का वक्त था. मेरा दोस्त अशोक मेरे पास आकर बोला कि मीता जाना है अंतिम यात्रा में? मैंने कहा कि बेशक जाना है. हम लोग ढूंढकर गए. गॉर्ड अंदर नहीं जाने दे रहा था. मैं बैरिकेड के पास खड़ी थी. फाइनली देखा कि उसका पार्थिव शरीर लाया गया तो मैंने गुडबाय बोला. फिर वो लोग वापस आए तो मैंने अपने दोस्त से कहा देखो आ गया बाय बोलने.'


 



 


कौन हैं मीता वशिष्ठ?


मीता वशिष्ठ कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. इन शोज में 'स्वाभिमान', 'किरदार', 'हिप हिप हुर्रे', 'खौफ', 'कौन', 'भारत एक खोज' और 'कोई लौट के आया है' शामिल हैं. इसके अलावा कई फिल्मों में भी काम किया जिसमें 'चांदनी', 'बेवकूफ़', 'गुलाम', 'ताल' और 'गंगूबाई' भी शामिल है.