दुर्लभ: घर की मिट्टी में बड़े-बड़े दांत देखे, खींचा तो हाथ लगा हजारों साल पहले विलुप्त 'मैस्टोडॉन' का जबड़ा
Advertisement
trendingNow12565683

दुर्लभ: घर की मिट्टी में बड़े-बड़े दांत देखे, खींचा तो हाथ लगा हजारों साल पहले विलुप्त 'मैस्टोडॉन' का जबड़ा

Mastodon Jaw Fossil: न्यूयॉर्क के एक व्यक्ति ने घर के पिछवाड़े में बागवानी करते समय देखा कि दो बड़े दांत जमीन से बाहर निकले हुए हैं. उसने दांतों को खींचा तो एक मैस्टोडॉन का पूरा जबड़ा मिला.

दुर्लभ: घर की मिट्टी में बड़े-बड़े दांत देखे, खींचा तो हाथ लगा हजारों साल पहले विलुप्त 'मैस्टोडॉन' का जबड़ा

Mastodon Jaw Fossil Discovery: अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक व्यक्ति को घर के बैकयार्ड में मैस्टोडॉन का जबड़ा मिला है. यह दुर्लभ फॉसिल बागवानी करते समय उसकी नजरों में आया. व्यक्ति ने अपनी पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया है. मैस्टोडॉन के जबड़े और कुछ अन्य हड्डियों के टुकड़े सितंबर 2024 में मिले थे. व्यक्ति ने अपने गार्डन में दांत-नुमा दो चीजें उभरती देखीं. पहले उसे लगा कि ये बेसबॉल है, लेकिन जैसे ही उसने उन्हें उठाया, समझ में आ गया कि ये दांत है.  थोड़ी खुदाई करने पर जमीन से कुछ इंच नीचे दो और दांत मिले. घर के मालिक ने कहा, 'जब मुझे दांत मिले और मैंने उन्हें अपने हाथों में लेकर देखा, तो मुझे लगा कि वे कुछ खास हैं.'

ऑरेंज काउंटी में पहले भी मिले मैस्टोडॉन के फॉसिल

स्टेट म्यूजियम के स्टाफ और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने आगे खुदाई की तो उन्हें वहां से एक वयस्क मैस्टोडॉन का पूरा, अच्छी तरह से संरक्षित जबड़ा, तथा एक पैर की हड्डी और एक पसली का टुकड़ा मिला. म्यूजियम के अधिकारियों के मुताबिक, यह जबड़ा न्यूयॉर्क में 11 साल में पाया गया पहला पूरा मैस्टोडन जबड़ा था. विलुप्त हाथी के रिश्तेदार के 150 से अधिक जीवाश्म आज तक पूरे राज्य में पाए गए हैं, उनमें से लगभग एक तिहाई ऑरेंज काउंटी के उसी इलाके में हैं जहां हाल ही में खोज की गई थी.

यह भी पढ़ें: ऐसा कैसे संभव है? हमारी आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद सुपरमैसिव ब्लैक होल की परिक्रमा करते मिले बाइनरी तारे

11000 हजार साल पहले विलुप्त हो गए थे मैस्टोडॉन

मैस्टोडॉन एक विशाल दांतों वाला हाथी-नुमा स्तनधारी जीव था जो लगभग 11,000 साल पहले विलुप्त हो गया. यह एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तर अमेरिका और मध्य अमेरिका में रहा करता था. मैस्टोडॉन की नस्ल की सब से प्राचीन हड्डियां कांगो (अफ्रीका) से मिली हैं और यह लगभग 4 करोड़ साल पुरानी हैं.

यह भी पढ़ें: प्रशांत महासागर में 8 KM नीचे मिला यह जानवर, वैज्ञानिकों ने नाम ही 'अंधेरा' रख दिया

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मैस्टोडॉन, आधुनिक हाथी और अब विलुप्त हो चुके मैमथ से संबंधित हैं. इतिहासकारों का कहना है कि ये प्राचीन जानवर पूरी दुनिया में रहते थे, लेकिन केवल उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाले जीवाश्मों की ही सटीक पहचान की जा सकी है. 

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news