Irrfan Khan के लगाए हुए पेड़ में खिलने लगे फूल, तो पत्नी ने इस तरह से किया याद
सुतापा ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए इरफान के लगाए हुए पेड़ की कुछ तस्वीरें शेयर किया है.
नई दिल्ली: इरफान खान (Irrfan Khan) ने पिछले महीने 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था. फैंस से लेकर इरफान खान का परिवार इस गम से अब तक उबर नहीं पाया है. इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर एक के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर रही हैं. सुतापा ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए इरफान के लगाए हुए पेड़ की कुछ तस्वीरें शेयर किया है.
सुतापा सिकदर ने शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया और साथ में ही उन्होंने एक पेड़ की दो तस्वीरें साझा कीं, जो उनके दिवंगत पति और अभिनेता इरफान खान ने 2016 में उत्तराखंड में लगाए थे. सुतापा ने कचनार के पेड़ की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "आज के लिए क्या खूबसूरत और अद्भुत उपहार है मेरे लिए, पेड़ हमेशा खिलते रहेंगे. यहां तक की आपके चले जाने के बाद भी.'
महज कुछ दिन पहले, सुतापा ने मुंबई की बारिश का एक वीडियो शेयर किया था. सुतापा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा, 'मैं जानती हूं ये तुम्हारी तरफ से मेरे लिए है और ये मेरी शरीर और आत्मा को छू गया है. दोनों जहानों के बीच ये बरसात ही है जो हमें एक -दूसरे से जोड़ रही है.' इरफान खान को उनका बेटा बाबिल भी काफी मिस करते हैं. बाबिल भी सोसल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए उनके कई वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं.