`बस इतना हो कि मौत से पहले, मैं इरफान हो जाऊं...` Irrfan Khan को याद कर सुतापा ने लिखा इमोशनल पोस्ट
Irrfan Khan की बीवी सुतापा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में इरफान के लिए इमोशनल लाइनें लिखी हैं.
Sutapa on Irrfan Khan: इरफान खान हमारे बीच भले ही न हो, मगर उनकी शानदार फिल्में उन्हें कभी हमारे बीच से दूर नहीं होने देंगी. एक्टर को उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत के सितारों ने भी याद किया. वहीं, इरफान खान की पत्नी ने दिवंगत पति के लिए एक बेहद इमोशनल कविता लिखी.
याद आती है
सोशल मीडिया पर एक्टिव सुतापा सिकंदर ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल के जज्बात को शेयर करते हुए अपनी तकलीफ को भी फैंस के साथ बयां किया. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक कविता को पोस्ट कर सुतापा ने कैप्शन में लिखा, 'मुश्किल कि कैसे कहें तुमसे मोहब्बत अपनी, लब्ज हैं कि आबरू बचा लेते हैं. जन्मदिन मुबारक इरफान साहब, याद आती है.'
मैं इरफान हो जाऊं
कविता कुछ ऐसे है, 'मुझे नींव में सुकून है, ख्वाहिश नहीं कि मकान हो जाऊं. जहां जिस्म को राहत रूह को चैन मिले, ऐसा शमशान हो जाऊं. कोई बड़ी चाहत नहीं मुझे अभिनय से, बस इतना हो कि मौत से पहले, मैं इरफान हो जाऊं.'
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं बाबिल और सुतापा
इरफान की पत्नी और उनके बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर उनसे जुड़े पोस्ट को साझा करते रहते हैं. बाबिल ने हाल ही में अपने पिता के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबा मुझे आपकी हमेशा याद आती है. वहीं, बाबिल ने पिता को खोने के बाद अपनी मां से एक पोस्ट में कहा था कि मेरी जिंदगी चल रही है क्योंकि आप मौजूद हैं.
इमोशनल वीडियो में मां के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी उनकी वजह से चल रही है. बाबिल ने अपने दिवंगत पिता और एक्टर इरफान के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया था. क्लिप में, इरफान और अक्षय कुमार दोनों से उनके बेटों की आकांक्षाओं के बारे में पूछा गया था.
ईमानदारी पर खुशी से हंसता हूं
इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा था, 'अक्षय कुमार और बाबा से पूछा कि आपके बेटे उस उम्र में होंगे जहां (अपने करियर के बारे में) तय कर रहे होंगे, तो बाबा ने तुरंत टोकते हुए कहा कि 'मेरा बेटा अभी तय नहीं कर पाया है.' जब बाबा ने वह इंटरव्यू दिया था, तब मैं जीवन में खोया हुआ था और मैं आज भी उस ईमानदारी पर खुशी से हंसता हूं जिसके साथ उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा तय नहीं कर पाया है.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.