kahan gum ho gaye sitare: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी (Isha Sharvani) ने 2005 में सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म 'किसना' (Kisna) से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ विवेक ओबरॉय (Vivek Oberai) थे. हालांकि, फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. लेकिन ईशा ने अपनी खूबसूरती और डांस सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. ईशा ने 'किसना' के बाद बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मलायलम और तमिल फिल्मों में भी काम किया. ईशा ने अपने करियर में कुल 13 फिल्में कीं, लेकिन वह कोई भी बड़ी हिट नहीं दे पाईं और फिर गुमनामी में खो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशा शरवानी (Isha Sharvani) एक ट्रेंड जिमनास्ट, मार्शल आर्टिस्ट, योग, बैलेट, कत्थक और एरियर डांस एक्सपर्ट हैं. ईशा ने महज 7 साल की उम्र से डांस शुरू कर दिया और देश-विदेशों में खूब डांस शो किए. बॉलीवुड से दूर होने के बाद ईशा शरवानी अब डांस शो करती हैं और अपने बेटे लुका के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं. हालांकि, ईशा की शादी हुई या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन वह अपने बेटे लुका को सिंगल मदर (Isha Sharvani Single mohter) बनकर पाल रही हैं.



ईशा अपने करियर में नहीं दे पाईं कोई बड़ी हिट
ईशा ने अपने बॉलीवुड करियर में 'किसना' के अलावा 'दरवाजा बंद रखो', 'रॉकी: द रिबेल', 'गुड बॉय बैड बॉय', 'यू मी और हम', 'लक बाय चांस', 'डेविड', 'करीब करीब सिंगल' और 'दिल बेचारा' फिल्मों में काम किया. 2020 में आई 'दिल बेचारा' में ईशा ने गेस्ट अपीरियेंस किया था. इसके बाद से ही वह बॉलीवुड से दूर हैं. ईशा ने 'करीब करीब सिंगल' में बी गेस्ट अपीरियेंस किया था. 2013 में आई फिल्म 'डेविड' में वह अंतिम बार बतौर हीरोइन नजर आई थीं. 


'झलक दिखला जा में भी आईं नजर'
ईशा शरवानी ने 2013 से लेकर 2015 के बीच 3 मलयालम फिल्में की थीं. ईशा शरवानी ने 2012 में सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 5 में हिस्सा लिया था. वह टॉप 3 तक पहुंची थी, लेकिन चोट की वजह से उन्हें बीच में ही शो से अपना नाम वापस लेना पड़ा था.



क्रिकेटर जहीर खान संग जुड़ा नाम
ईशा शरवानी का नाम भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के साथ लंबे समय तक जुड़ा रहा था. जहीर और ईशा की मुलाकात एक कार्यक्रम में 2005 में हुई थी. पहली मुलाकात के बाद ही दोनों दोस्त बन गए और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. जहीर और ईशा ने तकरीबन 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. जहीर और ईशा को एक साथ कई फंक्शंस और मैचों के दौरान भी स्पॉट किया गया. 2012 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ईशा शरवानी ने खुद अपने और जहीर खान के ब्रेकअप की खबर की पुष्टि की थी, लेकिन उन्होंने इसका कारण नहीं बताया था. ईशा ने कहा था कि वह और जहीर अब भी अच्छे दोस्त हैं.