महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस भी फंसी हुई हैं. सुकेश ने कई बार एक्ट्रेस का नाम लिया है और कहा है कि सच्चाई जानते हुए भी उन्होंने आरोपी से महंगे गिफ्ट्स लिए. अब जैकलीन फर्नांडिस के वकील का बयान भी सामने आया है. कोर्ट में उन्होंने एक्ट्रेस को एक बार फिर निर्दोष बताया. उन्होंने कहा है कि एक्ट्रेस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस नहीं चलाया जा सकता है. वह आर्थिक लाभ के लिए किसी भी गतिविधि में नहीं जुड़ी थीं. चलिए बताते हैं आखिर इस केस से क्या अपडेट सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली हाई कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपना पक्ष रखा. जहां उन्होंने अदालत से एक्ट्रेस के खिलाफ चल रहे केस को बेबुनियाद बताया. ईडी ने एक्ट्रेस के खिलाफ इस केस में आरोप पत्र दायर किए थे. इस केस में अब अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी.


जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने क्या कहा
जैकलीन फर्नांडिस के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे ने उनका पक्ष रखा. जबकि ईडी की ओर से जोहेब हुसैन मौजूद थे. एक्ट्रेस के वकील ने कहा कि अगर कोई आपराधिक गतिविधि में पैसों के लालच में शामिल हो तो उसके खिलाफ ये केस चलाया जा सकता है. मगर जैकलीन फर्नांडिस ने ऐसा कोई भी लाभ नहीं उठाया है न ही वह इसका हिस्सा थीं.


जैकलीन फर्नांडिस को नहीं पता थी उसकी क्राइम कुंडली
जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने ये भी कहा कि एक्ट्रेस इस बात से अंजान थीं कि सुकेश चंद्रशेखर की सच्चाई क्या है. उन्हें नहीं पता था कि उन्हें जो गिफ्ट्स दिए गए हैं वह गलत पैसों से खरीदे गए हैं. न ही एक्ट्रेस को उनकी क्राइम कुंडली पता थी न ही वह इसमें शामिल थी. 


परिवार के साथ देख नहीं सकते... OTT पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ TV के 'राम' अरुण गोविल की संसद में ललकार


फोटोज ने चौंका दिया था
मालूम हो, सुकेश चंद्रशेखर पर कई गंभीर आरोप है. वह 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद है. कुछ फोटोज भी सुकेश और जैकलीन की सामने आई थी जिसके बाद हड़कंप मच गया था.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.