मध्य प्रदेश में BJP अध्यक्ष की रेस में ये 3 नेता बड़े दावेदार, क्या होगा ST प्रयोग !
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2591041

मध्य प्रदेश में BJP अध्यक्ष की रेस में ये 3 नेता बड़े दावेदार, क्या होगा ST प्रयोग !

MP BJP Adhyaksh: मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए अध्यक्ष की दौड़ को लेकर कयासों का दौर जारी है. इस बीच चर्चा यह भी चल रही है कि बीजेपी इस बार आदिवासी वर्ग से भी प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. 

क्या आदिवासी वर्ग से होगा एमपी बीजेपी का नया अध्यक्ष

मध्य प्रदेश में भाजपा का नया अध्यक्ष कौन होगा, यह 15 जनवरी तक तय होने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि बीजेपी ने एमपी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की नियुक्ति की है, जिससे यह तय है कि नया अध्यक्ष इसी महीने में सबके सामने होगा, क्योंकि जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, ऐसे में जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चयन की शुरुआत होगी, खास बात यह है कि बीजेपी की यह कोशिश रहेगी कि हर बार की तरह इस बार भी अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हो, लेकिन मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नाम चल रहे हैं, जिसमें आदिवासी वर्ग की चर्चा भी शुरू हो गई है. 

क्या एमपी में आदिवासी नेता को मिलेगी कमान 

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी अपने वोटबैंक को और मजबूत करने की दृष्टि से इस बार किसी आदिवासी चेहरे को भी मध्य प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बना सकती है. क्योंकि वर्तमान के राजनीतिक हालातों में बीजेपी ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. सीएम मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं, जबकि उनके कैबिनेट में शामिल डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ब्राह्राण वर्ग और दूसरे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं. बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी ब्राह्राण वर्ग से आते हैं, ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी वर्ग से बनाया जा सकता है. क्योंकि लंबे समय से मध्य प्रदेस में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी वर्ग से बनाने की मांग उठती रही है. ऐसे में कई नेता इस पद की दौड़ में शामिल हैं जिनके नाम की चर्चा चल रही है. 

फग्गन सिंह कुलस्ते 

फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला से सातवीं बार के सांसद हैं, वह लगातार इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं. कुलस्ते अटल सरकार और मोदी सरकार दोनों में मंत्री रह चुके हैं. हालांकि इस बार उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया था. ऐसे में अब अध्यक्ष पद की रेस में फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम चल रहा है, क्योंकि उन्हें सरकार और संगठन दोनों ही में काम करने का पुराना अनुभव है, जबकि कुलस्ते मध्य प्रदेश में बीजेपी के सबसे सीनियर आदिवासी नेता हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP अध्यक्ष पद के लिए चल सकती है नया दांव, रेस में शामिल हुए दिग्गजों के नाम

सुमेर सिंह सोलंकी 

आदिवासी वर्ग से आने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का नाम भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं. आरएसएस से आने वाले सोलंकी का नाम लंबे समय से प्रदेश की राजनीति में चर्चा में रहा है. जब भी किसी बड़े पद की जिम्मेदारी की बात होती है तो उनके नाम की भी चर्चा होती है. सोलंकी युवा हैं और मालवा जोन से आते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि उनके नाम पर भी विचार हो सकता है. 

हिमाद्री सिंह 

मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस बार महिला प्रदेश अध्यक्ष पद की चर्चा भी खूब चल रही है. ऐसे में बीजेपी शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के जरिए एक तीर से दो निशाने साध सकती है. शहडोल से दूसरी बार की सांसद हिमाद्री सिंह मध्य प्रदेश में सबसे कम उम्र की सांसद हैं. जबकि आदिवासी वर्ग से होना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है. 

मध्य प्रदेश में आदिवासी नेताओं का प्रतिनिधित्व 

बात अगर मध्य प्रदेश की सियासत में आदिवासी वर्ग के प्रतिनिधित्व की जाए तो मोहन मंत्रिमंडल में आदिवासी मंत्रियों की जगह अच्छी खासी है, जबकि केंद्र सरकार में भी मध्य प्रदेश के दो सांसद मोदी सरकार में मंत्री हैं. आदिवासी वर्ग से आने वाले विजय शाह, संपत्तियां उइके और निर्मला भूरिया मोहन कैबिनेट में मंत्री हैं, जबकि बैतूल से सांसद दुर्गादास ऊइके और धार से सांसद सावित्री ठाकुर मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं बात अगर आदिवासी वोट बैंक की जाए तो मध्य प्रदेश में 47 विधानसभा सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि 6 लोकसभा सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों पर यह वर्ग प्रभावी भूमिका में रहता है. 

15 जनवरी तक मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष 

माना जा रहा है कि बीजेपी 15 जनवरी तक मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. क्योंकि 10 जनवरी के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी एमपी दौरा हो सकता है, इसी दौरान अध्यक्ष पद के चयन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः MP में आज होगा BJP के जिलाध्यक्षों का ऐलान ? इन जिलों में लग सकता है होल्ड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news