Jaya Bachchan On Bad Manners in Relationship: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अक्सर अपने पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं, जिसमें वो अक्सर अपने नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और मां श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) के साथ कई तरह के विषयों पर बात करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, उनके पॉडकास्ट के 'व्हाट द हेल नव्या' (What the Hell Navya!) के दूसरे सीजन का दूसरा एपिसोड गुरुवार को उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जिसका सब्जेक्ट 'लव आज कल' था, जिसमें नव्या उनकी मां श्वेता और नानी जया उनके साथ बात करती नजर आ रही हैं. अपनी नातिन नव्या द्वारा लाल झंडे का मतलब समझाने के बाद, जया ने चुटकी लेते हुए कहा, 'बुरा व्यवहार मेरे लिए एक लाल झंडा होगा. मुझे इससे नफरत है जब लोग 'तू' या 'तुम' कहते हैं'. 



खराब व्यवहार पर बोली जया बच्चन 


जया बच्चन ने आगे कहा, 'क्या आपने कभी मुझे अपने नाना (अमिताभ बच्चन) को 'तुम' कहते हुए सुना है? ये अपमानजनक लगता है'. वहीं, इस बारे में बात करते हुए नव्या की मां श्वेता ने लाल झंडे सम्मान के बारे बात करते हुए कहा, 'बिल्कुल हिंसा वर्जित है शारीरिक और मौखिक दोनों तरह से वर्जित है. अगर कोई पार्टनर कहता है कि कोई बात उन्हें परेशान करती है, तो बस ऐसा न करें और उन पर विचार करें'. उन्होंने कहा, 'अगर वे सॉरी कहते हैं तो झगड़े को लंबा न खींचें, क्योंकि वे पहले ही माफी मांग चुके हैं'. 



मां श्वेता नंदा ने कही ये बात 


नव्या ने बताया कि इतने विकास के बावजूद आज की दुनिया में एक महिला के लिए सिंगल रहना कितना मुश्किल है, जिसपर श्वेता ने बताया, 'क्योंकि लोगों को लगता है कि एक महिला का उद्देश्य बच्चे पैदा करना है. इसलिए उस पर शादी करने का दबाव होता है'. वहीं, घंटे भर पहले रिलीज हुए इस एपिसोड में हजारों की संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. बता दें, जया बच्चन अक्सर ही बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ कही न कही नजर आती रहती हैं.