Jaya Bachchan and Amitabh Bahchan: जया बच्चन (Jaya Bachchan) के नेचर से तो हम सब वाकिफ हैं, उन्हें गलत बात या गलत हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती. लिहाजा अक्सर वो मीडिया में थोड़ी नाराज नजर आती हैं. अपने परिवार के लिए वो हमेशा ही ढाल की तरह हमेशा खड़ी दिखी हैं खासतौर से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का साथ उन्होंने कभी किसी मोड़ पर नहीं छोड़ा. ना आज और ना तब जब उनकी शादी भी नहीं हुई थी. तब अमिताभ की खातिर जया राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मनोज कुमार (Manoj Kumar) जैसे एक्टर्स से भी उलझने से नहीं कतराईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब राजेश खन्ना को सुना दी थी खरी-खरी
ये बात उस वक्त की है जब वो बावर्ची फिल्म में राजेश खन्ना के साथ काम कर रही थीं. उस वक्त काका इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे और स्टारडम की चोटी पर थे लेकिन अमिताभ उस वक्त पहचान नहीं बना पाए थे. लेकिन उस वक्त जया और अमिताभ एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. तब अमिताभ कभी कभार सेट पर जया बच्चन से मिलने आते थे. ये बात राजेश खन्ना भी जानते थे और एक बार उन्होंने जया से कहा था कि तुम कहां इस पर समय खराब कर रही हो? इस लड़के का कुछ नहीं होने वाला. तब इस बात को जया ने इग्नोर कर दिया था. 



लेकिन जब फिर से अमिताभ जया से मिलने पहुंचे तो काका ने आव देखा ना ताव और अमिताभ को सुना डाला. उनका कहना था कि कल का छोकरा उनकी एक्ट्रेस से यूं ही मिलने चला आता है. जैस ही राजेश खन्ना ने अमिताभ को डांटा तो जया के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने उन्हें जबरदस्त सुना डाला था. साथ ही कहा था कि जिसे आप भला बुरा कह रहे हैं वो एक दिन इंडस्ट्री पर राज करेगा और यकीनन शब्द ब शब्द वही हुआ. 


मनोज कुमार से भी हो गई थीं नाराज
अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान में अमिताभ बच्चन भी थे तब वो फेमस हो चुके थे लेकिन फिर भी उनका रोल काफी छोटा रखा गया था यही वजह थी कि जया बच्चन को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने सरेआम नाराजगी जाहिर भी कर दी थी और कहा था कि अमिताभ को और भी स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था.