Jiah Khan का सूरज के नाम आखिरी खत! मौत से पहले एक्ट्रेस ने क्या लिखा था?
Jiah Khan Verdict: जिया खान (Jiah Khan) ने अपने आखिरी खत में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को लेकर कई बातें कही थीं. एक्ट्रेस की मां ने भी सूरज पर आरोप लगाए. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Jiah Khan Suicide Case: एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) के सुसाइड केस (Suicide Case) में कोर्ट ने सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को बरी कर दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान 3 जून, 2013 के दिन मुंबई के अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. जिया उस समय महज 25 साल की थीं. एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'निशब्द' से किया था. जब जिया ने सुसाइड किया तो उस समय एक्ट्रेस, सूरज पंचोली को डेट कर रही थीं. इनकी डेथ एक मिस्ट्री रही. जैसे-जैसे समय बीता, इस केस में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आईं. जिया की मां राबिया अमीन ने सूरज को एक्ट्रेस की सुसाइड का जिम्मेदार बताया वहीं सूरज ने इसे नकार दिया था. आइए जानते हैं कि जिया ने अपने आखिरी लेटर में क्या लिखा था.
जिया का सूरज को आखिरी खत!
जिया खान के आखिरी खत में लिखा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे ये कैसे कहूं लेकिन, मैं अब कह सकती हूं, क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि मैं पहले ही जा चुकी हूं या जाने वाली हूं. मैं अंदर से टूट चुकी हूं. आप ये नहीं जानते होंगे लेकिन आपने मुझे इस हद तक प्रभावित किया कि मैं आपसे प्यार करने में खुद को खो बैठी. फिर भी तुमने मुझे रोज सताया. इन दिनों मुझे कोई रोशनी नहीं दिखती. मैं जागना नहीं चाहती. एक वक्त था जब मैंने अपनी लाइफ और फ्यूचर तुम्हारे साथ देखती थी. लेकिन तुमने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया. मैं अंदर से मरा हुआ महसूस कर रही हूं.'
जिया ने सूरज के लिए क्या लिखा?
लेटर में आगे लिखा था, 'मैंने कभी किसी को अपना इतना कुछ नहीं दिया या इतनी परवाह नहीं की. तुमने मेरे प्यार के बदले मुझे धोखा और झूठ दिया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने तुम्हें कितने गिफ्ट दिए या मै तुम्हें कितनी सुंदर लगती थी. मैं प्रेग्नेंट होने से डरती थी, लेकिन मैंने अपने आपको पूरी तरह से सौंप दिया. जो दर्द तुमने मुझे दिया है, उसने मुझे और मेरी आत्मा को नष्ट कर दिया है. मैं खा या सो नहीं पा रही हूं. मैं कुछ सोच या कुछ कर नहीं पा रही हूं. मैं हर चीज से दूर भाग रही हूं.'
जिया की मां के आरोप
जान लें कि जिया की मां राबिया खान ने भी सूरज पर कई आरोप लगाए हैं. सूरज पंचोली ने जिया के साथ बुरा बर्ताव किया. सूरज के परिवार ने भी जिया से बुरा सुलूक किया. सूरज ने जिया को अबॉर्शन के लिए मजबूर किया. सूरज पंचोली मेरी बेटी की मौत का मुख्य आरोपी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|