Biggest Flop of All Time: हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिसमें से कई बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं तो कुछ फिल्में कमाई के मामले में डब्बागोल हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म कौन-सी रही है. इस सवाल के बाद आप आदिपुरुष (Adipurush) या फिर हॉलीवुड फिल्म द फ्लैश (The Flash), मैट्रिक्स 3 का नाम सोच रहे हैं तो हम बता दें, अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म जॉन कार्टर रही है. इस फिल्म के डब्बा गोल होने के बाद एक्टर-डायरेक्टर ही नहीं बल्कि डिज्नी वॉल्ट के हेड तक को अपनी पोजिशन से इस्तिफा देना पड़ गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जॉन कार्टर ने लगाया था 1600 करोड़ का चूना!


हाल ही में रिलीज हुई डीसी सुपरहीरो की फिल्म द फ्लैश सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है. द फ्लैश के फ्लॉप होने के बाद 1250 करोड़ के नुकसान का अनुमान है. लेकिन करीब 10 साल पहले रिलीज हुई साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म जॉन कार्टर का रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन कार्टर को बनाने में डिज्नी वॉल्ट ने अपनी तिजोरियां खोल दी थीं और तकरीबन 306 मिलियन डॉलर का खर्च फिल्म की मेकिंग में लगाया था.


जॉन कार्टर की पब्लिसिटी में पानी की तरह बहाया पैसा!


रिपोर्ट्स के अनुसार, डिज्नी वॉल्ट की फिल्म जॉन कार्टर (John Carter Budget) की पब्लिसिटी और मार्केटिंग में 150 से 180 मिलियन डॉलर के बीच खर्चा किया गया था. जिसके बाद फिल्म का बजट 456-486 मिलियन डॉलर को छू गया था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 284 मिलियन डॉलर्स का ही बिजनेस कर पाई थी. खबरों के मुताबिक, जॉन कार्टर से डिज्नी वॉल्ट को करीबन 172 डॉलर से लेकर 200 मिलियन डॉलर के बीच नुकसान हुआ था. जो रुपयों में 1350 करोड़ से 1600 करोड़ के बीच बनता है. 


सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप फिल्में!


जॉन कार्टर (John Carter Movie) से पहले और जॉन कार्टर की रिलीज से पहले कई फिल्में डब्बा गोल हुई हैं. फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त में स्ट्रेंज वर्ल्ड का नाम भी शामिल होता है, इस फिल्म से 197 मिलियन डॉलर का चूना लगा था. द लोन रेंजर से 190 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. मोर्टल इंजिन्स के फ्लॉप होने से 175 मिलियन डॉलर डूब गए थे. वहीं टर्निंग रेड फ्लॉप एनिमेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती है, इस फिल्म से मेकर्स का 167 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. वहीं टॉप फ्लॉप फिल्मों में किंग अर्थूर(152 मिलियन डॉलर), द फ्लैश, जंगल क्रूज, बैटलशिप और टूमॉरोलैंड(150 मिलियन डॉलर). रिपोर्टस के अनुसार, अब तक की सबसे बड़ी इंडियन फ्लॉप फिल्म राधे श्याम है, इस फिल्म से मेकर्स को 170 करोड़ यानी 21 मिलियन डॉलर का चूना लगा था.