अनमोल पर शिकंजा.. लॉरेंस गैंग की कमर तोड़ने के लिए NIA और मुंबई पुलिस का बड़ा ऐक्शन
Advertisement
trendingNow12503633

अनमोल पर शिकंजा.. लॉरेंस गैंग की कमर तोड़ने के लिए NIA और मुंबई पुलिस का बड़ा ऐक्शन

Baba Siddiqui murder case: मुंबई में क्राइम ब्रांच और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई के सबसे खास साथी और भाई अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

अनमोल पर शिकंजा.. लॉरेंस गैंग की कमर तोड़ने के लिए NIA और मुंबई पुलिस का बड़ा ऐक्शन

Baba Siddiqui murder case: मुंबई में क्राइम ब्रांच और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई के सबसे खास साथी और भाई अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अनमोल, जो कि लॉरेंस गिरोह का महत्वपूर्ण सदस्य है, विदेश में बैठकर भारत में कई संगीन अपराधों को अंजाम देने में शामिल बताया जा रहा है. बाबा सिद्दिकी की हत्या, सलमान खान को धमकी, वसूली और फायरिंग जैसी घटनाओं में अनमोल की अहम भूमिका मानी जा रही है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उसकी आवाज का मिलान करने का आदेश जारी किया है.

लॉरेंस का भरोसेमंद अनमोल बिश्नोई

अनमोल बिश्नोई, जो कि लॉरेंस का सगा भाई है, पर कई गंभीर अपराधों का आरोप है. विदेश में रहकर उसने हथियारों की ट्रेनिंग ली और अब भारत में अपने गिरोह को निर्देश देकर डर और खौफ का माहौल पैदा कर रहा है. अनमोल ने कई बार सलमान खान को धमकी दी है और बड़े व्यापारियों से जबरन वसूली के मामले में भी उसका नाम सामने आया है.

मुंबई पुलिस का बड़ा कदम

मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई की आवाज का नमूना लेने का फैसला किया है ताकि शूटरों के साथ उसकी बातचीत के मिलान से यह साबित हो सके कि सभी वारदात के पीछे वही है. अदालत से मिले आदेश के तहत अनमोल की आवाज की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिससे उसकी संलिप्तता के सबूत मिल सकते हैं.

बाबा सिद्दिकी की हत्या और सलमान खान को धमकी

पुलिस को शक है कि बाबा सिद्दिकी की हत्या और सलमान खान को धमकी दोनों में ही अनमोल का हाथ है. जांच में यह बात सामने आई कि शूटरों के साथ उसकी बातचीत हुई थी. अगर फॉरेंसिक जांच में ये बातचीत का मिलान हो जाता है, तो यह एक ठोस सबूत होगा कि लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह इन वारदातों में लिप्त है.

विदेश से वापसी की तैयारी

अनमोल के खिलाफ इंटरपोल के जरिए कार्रवाई की जा सकती है. विदेशी अदालतों में अपराध सिद्ध करने के लिए आवाज मिलान के सबूत बेहद महत्वपूर्ण होंगे. इससे न केवल उसके भारत वापसी का रास्ता साफ हो सकता है बल्कि इंटरपोल नोटिस के तहत उसकी गिरफ्तारी भी संभव हो सकेगी.

भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया

अनमोल बिश्नोई को भारत लाने में यह आवाज का मिलान अहम साबित होगा. अनमोल का नाम पहले ही कई केस में सामने आ चुका है और उसकी वापसी की कानूनी प्रक्रिया भी इसी साक्ष्य के आधार पर तेज की जा सकती है. इस सबूत के जरिए भारतीय एजेंसियां उसे पकड़कर भारत में लाकर अदालत के सामने पेश कर सकती हैं.

NIA और मुंबई पुलिस का विश्वास

NIA पहले ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है, और उसे यकीन है कि जल्द ही इस अपराधी का अंत होगा.

Trending news