Wamiqa Gabbi: कौन हैं Jubilee वेब सीरीज की `नीलोफर कुरेशी`? करीना-दीपिका संग इन बड़ी फिल्मों में कर चुकी हैं काम
Jubilee Web Series हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है और इसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इस खूबसूरत शो में `नीलोफर कुरेशी` (Niloufer Qureshi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को क्या आप जानते हैं? इस हसीना ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ काम किया हुआ है...
Wamiqa Gabbi Movies Web Series List: बॉलीवुड की फिल्मों को आज के समय में ओटीटी शोज, वेब सीरीज एक कड़ी टक्कर दे रहे हैं. तमाम प्लेटफॉर्म्स के इन ओरिजिनल शोज का फैंस बहुत इंतजार करते हैं और इन्हें देखने के लिए काफी बेसब्र रहते हैं. लेटेस्ट ओटीटी वेब सीरीज की बात करें तो सभी की जुबान पर एक ही शो का नाम है, जो है 'जुबिली' (Jubilee). 'जुबिली' में कई सारे कलाकार हैं और इस शो के एपिसोड्स को आधा-आधा करके रिलीज किया गया था. इस शो में एक किरदार है जिसका नाम 'नीलोफर कुरेशी' (Niloufer Qureshi) है जिसकी बहुत तारीफ की जा रही है. इस किरदार कि एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) ने निभाया है; क्या आप इस हसीना को जानते हैं? इस एक्ट्रेस ने करीना कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ काम किया हुआ है? आइए इस एक्ट्रेस के बारे में सबकुछ जानते हैं...
Jubilee में बेहद खूबसूरत लगी हैं Niloufer Qureshi
विक्रमादित्य मोटवानी (Vikramaditya Motwane) की वेब सीरीज 'जुबिली' में वामिका गब्बी के किरदार का नाम 'नीलोफर कुरेशी' है. अपने इन्ट्रोडक्शन में यह कहती हैं कि इनकी जरूरत सिर्फ पैसा है. ये एक क्लब में सिंगर हैं और इनकी नजरें हमेशा अमीर लोगों पर होती है. इस खूबसूरत परफॉर्मर को शो में एक फिल्म भी ऑफर होती है और इनके कई स्टीमी सीन्स भी हैं. वामिका के किरदार, उनकी अदाकारी और उनकी खूबसूरती की बहुत तारीफ की जा रही है.
Kareena और Deepika संग इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
ऐसा हो सकता है कि वामिका का चेहरा देखकर आपको ऐसा लग रहा हो कि आपने इन्हें कहीं देखा है लेकिन याद नहीं आ रहा है कहां! बता दें कि वामिका गब्बी ने इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की क्लासिक, 'जब वी मेट' (Jab We Met) में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एक कजिन का किरदार निभाया था. वामिका के एक बड़े और यादगार रोल की बात करें तो हाल ही में इस हसीना को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ फिल्म '83' में, मदन लाल की पत्नी (Madan Lal Wife), अनु लाल का किरदार निभाते देखा गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वामिका गब्बी हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलेगु फिल्मों में भी काफी काम कर चुकी हैं. वामिका 29 वर्ष की हैं और उन्होंने जब वी मेट से ही डेब्यू किया था. 2013 में वामिका ने हनी सिंह (Honey Singh) और अमरिंदर गिल (Amrinder Gill) के साथ 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22' (Tu Mera 22 Main Tera 22) में काम किया था जहां उन्हें पहली बार सफलता प्राप्त हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|