नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल (Jumanji: The Next Level)' शुक्रवार को पूरी दुनिया में रिलीज की जा चुकी है. फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर भी काफी बेहतरीन तरीके से ओपनिंग की है. वहीं अब इस फिल्म की एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाकर दुनिया को चौंका दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स और 'जुमांजी (Jumanji)' फ्रेंचाइजी से जुड़ी अभिनेत्री कैरेन गिलान (Karen Gillan) ने अपने उन पुराने दिनों को याद किया, जब वह अपने दिए गए हर ऑडिशन में असफल हो जाती थीं. उस असफलता ने ही अभिनेत्री को सशक्त बनाया. 



गिलान ने आईएएनएस को अपनी एक ताकत और एक कमजोरी के बारे में बताते हुए कहा, "शुरुआती दौर में, मैं हर उस चीज में असफल हो जाती थी, जिसके लिए मैं ऑडिशन दिया करती थी, चाहे वह स्कूल का नाटक हो या स्थानीय नाटक हो. बावजूद इसके मेरा मानना था कि मैं एक दिन अभिनेत्री बनूंगी. मैं अपने लचीलेपन पर वास्तव में गर्व करती हूं, क्योंकि ज्यादातर लोगों को इससे दूर रखा जाता है, लेकिन ये आपको सच में काफी सशक्त बनाता है."


बता दें कि ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, करेन गिलान, निक जोनास और ऑक्वाफिना स्टारर फिल्म 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' ने गुरुवार शाम को पेड प्रीव्यू के जरिए 1.15 करोड़ रुपये कमा लिए थे, वहीं शुक्रवार अंत तक उसने 6.2 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया.


हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों फिल्में शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी. 


ये वीडियो भी देखें:



बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें