जस्टिन बीबर के फैंस के लिए बुरी खबर, डिप्रेशन से जूझ रहे सिंगर ने लिखी इमोशनल पोस्ट
जस्टिन बीबर ने अवसाद से जूझने की अपनी लड़ाई के बारे में बात करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
नई दिल्ली : युवा दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक जस्टिन बीबर ने अवसाद से जूझने की अपनी लड़ाई के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि वह दुनिया से काफी कटा हुआ और अजीब महसूस कर रहे हैं.
25 वर्षीय अभिनेता ने अवसाद की दिक्कत पर अपने विचार इंस्टग्राम पर साझा किए और केन्ये वेस्ट और स्कूटर ब्राउन के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की. उन्होंने बताया कि वह अवसाद की समस्या से काफी संघर्ष कर रहे हैं. दुनिया से काफी कटा हुआ और अजीब महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा वापसी करता हूं इसलिए ज्यादा चिंतित नहीं हूं. केवल आप तक पहुंचने और आपसे मेरे लिए दुआ करने के लिए कहना चाहता हूं. भगवान पर भरोसा है और आपकी दुआएं रंग लाई. शुक्रिया. पिछले महीने एक खबर आई थी कि 'सॉरी' का गायक अपनी मानसिक स्थिति का इलाज करा रहा है.