Kabhi Khushi kabhie Gham के सेट पर अकेले ही रहते थे ऋतिक, बात नहीं करते थे शाहरुख, काजोल, जया!
Kabhi Khushi kabhie Gham 22 Years: कभी खुशी कभी गम ने 22 साल पूरे कर लिए हैं. लिहाजा इस मौके पर बताते हैं फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा.
Kabhi Khushi kabhie Gham Unknown Facts: अगर बॉलीवुड की पारिवारिक फिल्मों की बात हो तो 2001 में रिलीज कभी खुशी कभी गम का नाम टॉप 5 की लिस्ट में जरूर आएगा. हिंदी सिनेमा के तमाम बड़े सितारों से सजी ये खूबसूरत फिल्म में जमकर फैमिली ड्रामा था. अब 2023 में फिल्म अपने 22 साल पूरे कर चुकी हैं और इस मौके पर इससे जुड़ी हर खास बात पर चर्चा हो रही है. फिल्म के सेट से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं.
कभी खुशी कभी गम एक मल्टीस्टार बिग बजट मूवी थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन,काजोल, शाहरुख खान जैसे मंझे हुए कलाकार थे तो साथ ही न्यू कमर करीना कपूर के चर्चे भी हो रहे थे. लेकिन इनके अलावा एक और चेहरा था उस यूथ आइकन का जिसे पहली ही फिल्म के साथ मिलेनियम स्टार का दर्जा मिल चुका था. वो थे ऋतिक रोशन. कहा जाता है कि सेट पर शाहरुख, काजोल से लेकर जया तक ऋतिक से एक डिस्टेंस मेंटन करके रखते थे और उनसे बात भी नहीं करते थे.
खुद करण जौहर ने किया था खुलासा
इस बात को खुद करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन सटेबल बॉय’ में रिवील किया था. उनका कहना था कि ऋतिक रोशन से बाकी बड़े स्टार दूरी बनाकर रखते थे इसकी वजह थी उनकी पहली फिल्म जो ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म ने रातों रात ऋतिक को सुपरस्टार की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया था. वहीं जहां नए एक्टर को खूब प्यार मिल रहा था तो वहीं शाहरुख खान की कई फिल्में उस वक्त फ्लॉप साबित हुई थीं. ऐसे में कहीं ना कहीं इस वजह से भी शाहरुख ऋतिक से ज्यादा बात नहीं करते थे. काजोल शाहरुख के करीब थीं लिहाजा उनकी वजह से वो भी ऋतिक से दूर रहती थीं और ज्यादा वक्त शाहरुख खान संग बिताती थीं.
हालांकि करण जौहर ने इस दौरान ऋतिक को सबके करीब लाने में मदद की थी क्योंकि ऋतिक उस वक्त नए थे और किसी से ज्यादा बात करते हुए डरते थे. लिहाजा कास्ट को आपस में करीब लाने में करण ने अहम भूमिका निभाई थी.