बड़े अरमानों से केक लेकर Kajol के पास पहुंचे थे फैंस, ऐसा बर्ताव किया की भड़क गए लोग
काजोल का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें फैंस ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई है. लेकिन ऐसी क्या बात हुई कि फैंस काजोल से इतना ज्यादा नाराज हो गए?
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स की फैन फॉलोइंग लाखों-करोड़ों में होती है. जो फैंस इन सितारों की ताकत होते हैं वही नाराज होने पर कई बार उनकी कमजोरी भी बन जाते हैं. यही वजह है कि हर सेलेब्रिटी अपने फैंस को कुछ न कुछ करके खुश रखना चाहता है. हालांकि वक्त की कई और अन्य जिम्मेदारियों के चलते हर बार हर किसी के लिए ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं होता.
केक लेकर पहुंचे थे फैंस
हाल ही में फैंस की कुछ इसी तरह की नाराजगी का शिकार होती नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol). हाल ही में काजोल (Kajol) ने अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके पर फैंस ने अलग-अलग अंदाज में अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को शुभकामनाएं दीं. इसी दिन काजोल (Kajol) के कुछ फैंस केक लेकर निजी तौर पर उनसे मिलने भी पहुंच गए और काजोल ने ये केक काटा भी.
ऐसा था काजोल का रवैया
लेकिन शायद काजोल (Kajol) किसी वजह से हड़बड़ी में थीं. उन्होंने बस जल्दी-जल्दी फॉरमैलिटी करते हुए केक काटकर अपने फैंस के आगे हाथ जोड़ लिए और वहां से चलती बनीं. काजोल (Kajol) का इस तरह एहसान करने के अंदाज में केक काटना फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसी वीडियो पर काजोल को बुरी तरह ट्रोल कर दिया. फैंस ने इस वीडियो पर नाराजगी भरे ढेरों कॉमेंट किए हैं.
बुरी तरह भड़क गए लोग
एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, 'ऐसे लोगों पर अपना पैसा, मेहनत और वक्त क्यों जाया करना है जिन्हें असल में इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वो जरा भी खुश नहीं नजर आ रही है. बेचारे ये लोग खामखां अपना वक्त खराब कर रहे हैं.' इसी तरह एक और यूजर ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा- इन लोगों पर पैसा बर्बाद करने से अच्छा है कि किसी जरूरतमंद की मदद कर दो. इसी तरह ढेरों यूजर्स ने काजोल (Kajol) को कॉमेंट करके बुरा भला कहा है.
यह भी पढ़ें- बाथरूम के कपड़ों में पहुंच गया था एयरपोर्ट, बिग बॉस का हिस्सा बनेगा ये टीवी एक्टर
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें