Kamaal R Khan on Boycott Bollywood: कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने काम से ज्यादा हमेशा से ही अपने ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहे हैं. वो बॉलीवुड और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को लेकर काफी क्रिटिकल रहे हैं. हाल ही में, लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) समेत कई बॉलीवुड फिल्मों को बॉइकाट (Boycott Bollywood Films) किया जा रहा है और इसपर तमाम एक्टर्स अलग-अलग बयान दे रहे हैं. केआरके (KRK) ने भी हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी राय सामने रखी है और कई सारे ट्वीट्स किये हैं, जिनपर चर्चा की जा रही है.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्मों के Boycott पर KRK ने ली चुटकी


फिल्मों के बॉइकाट पर अलग-अलग सितारों की अलग सोच है और कई कलाकारों का यह कहना है कि अगर जनता उनकी फिल्में नहीं देखना चाहती है तो वो उनकी मर्जी है और कोई उनपर इस बात के लिए दबाव नहीं डालेगा. इसपर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने एक्टर्स के बयान पर तंस कसा है और उनका काफी मजाक भी उड़ाया है.  


Kamaal R Khan बोले- फिल्में बनाकर खुद ही देखेंगे ये एक्टर्स


कमाल आर खान ने खुले तौर पर यह कहा है कि बॉलीवुड बेहद बेकार फिल्में बना रहा है और ऐसे में जनता अगर उन्हें बॉइकाट कर रही है तो ये अच्छा ही है और कलाकारों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. अपने ट्वीट में कमाल आर खान ने कहा है कि अगर बॉलीवुड अपनी गलतियों को नहीं मानेगा और खराब फिल्में बनाता रहेगा तो एक समय ऐसा आ जाएगा कि फिल्म बनाने के बाद देखने के लिए जनता नहीं बल्कि सिर्फ वो एक्टर्स ही होंगे. 


Brahmastra को भी बताया 'कूड़ा'


लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) जैसी फिल्मों के बॉइकाट के बाद आप 'बॉइकाट ब्रह्मास्त्र' (Boycott Brahmastra) भी ट्रेंड कर रहा है. इसपर भी मजाक उड़ाते हुए केआरके ने कहा है कि बॉलीवुड अगर शमशेरा (Shamshera) और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) जैसी 'कूड़ा' फिल्में (Crap Films) बनाना बंद कर देगा तो वो गारंटी लेते हैं कि जनता थिएटर में जाएगी और फिल्मों का बहिष्कार नहीं करेगी. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.