Kiara Advani: कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' की प्रमोशन में बिजी चल रही है. इसी बीच उनको मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. चलिए बताते हैं अब कैसी है उनकी हालत?
Trending Photos
Kiara Advani Hospitalised: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में बनी हैं, जिसमें वो साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ रोमांस करती नजर आईं. फैंस भी बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का वेट कर रहे हैं. दोनों स्टार्स फिल्म की टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच उनके फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कियारा को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आज उन्हें फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शामिल होना था, लेकिन वे वहां नहीं पहुंच पाईं. न्यूज18 के मुताबिक, कियारा को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उनकी तबीयत खराब होने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस को लेकर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है और वो अपनी हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर घर वापस आ जाएं.
कियारा की अचानक बिगड़ी तबीयत
फिलहाल, उनकी तबीयत को लेकर कियारा की टीम या फिल्म की प्रोडक्शन टीम की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसको लेकर कोई जानकारी सामने आ सकती है या एक्ट्रेस खुद अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर कर सकती है. हाल ही में उनकी फिल्म 'गेम चेंजर' का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब फैंस इस फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं.
10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म इस साल की पहली मेगा बजट फिल्म है, जिसको 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण ने इस फिल्म के लिए पहले 100 करोड़ रुपये फीस तय की थी, लेकिन प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की वजह से उन्होंने अपनी फीस घटाकर 65 करोड़ रुपये कर दी. वहीं, कियारा को इसके लिए 5-7 करोड़ रुपये मिली है, जो राम चरण के मुकाबले 13 गुना कम है. पहले ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली थी और अब ये 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.