नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बैन हो चुकीं कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब इंस्टाग्राम के जरिए लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाती हैं. कंगना आए दिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर विचार लिखती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने ऐसे सेलेब्रिटीज को लताड़ लगाई है जो कोरोना संक्रमित लोगों के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गरीबों से भीख मत मांगो
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज के दिन का विचार कुछ लोगों के लिए जटिल या बहुत विकसित हो सकता है लेकिन कुछ ही लोग इस बात को समझ पाएंगे. ये महामारी से लिया गया एक सबक है. 1). कोई भी छोटा नहीं है, हर कोई मदद कर सकता है लेकिन समाज में अपनी जगह, भूमिका और प्रभाव को पहचानना जरूरी है. 2). अगर आप अमीर हैं तो गरीब लोगों से भीख न मांगें.'


दिग्गज सेलेब्रिटीज पर कसा तंज
बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और ऐसे तमाम दिग्गज सेलेब्रिटीज में कोविड संक्रमित लोगों की मदद के लिए फंड रेजर प्रोग्राम शुरू किया हुआ है जिसके जरिए वो मदद के लिए पैसा जमा कर रहे हैं. कंगना ने अपनी पोस्ट के तीसरे पॉइंट में लिखा, '3). यदि आपके प्रभाव के जरिए लोगों को ऑक्सीजन, बिस्तर या दवाएं मिल सकती हैं तो आप तमाम की जिंदगी बचा सकते हैं.'



कुछ लोग बस नाटक करते हैं
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा, '4). यदि आप एक जाने-माने इंसान हैं तो छोटी चीज के पीछे मत भागें. उनकी हिफाजत करें जो सही माहौल और सपोर्ट मिलने पर करोड़ों की जिंदगी बचा सकते हैं. 5). जब वह एक और केवल शक्ति एक अरब से ज्यादा लोगों की बेड और ऑक्सीजन जैसी दिक्कतें एक हफ्ते से भी कम वक्त में हल कर सकती है.' कंगना रनौत ने लिखा, 'जीवन में कुछ लोग बस नाटक करते हैं और कुछ बस परवाह करते हैं.'


इसे भी पढ़ें: Riddhima Kapoor ने नेपोटिस्म पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, Ranbir और Kareena का यूं किया बचाव


इसे भी पढ़ें: Riddhima Kapoor ने नेपोटिस्म पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, Ranbir और Kareena का यूं किया बचाव


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें