Kangana Ranaut ने फिर कसा प्रियंका और दिलजीत पर तंज, किसानों पर कही ये बात
कंगना रनौत (kangana Ranaut) ने कहा है इस बात का भी दुख है कि `मुझे हमेशा अपनी देशभक्ति का प्रमाण देना पड़ता है. उन्हें हर बार अपनी नीयत पर सफाई देनी पड़ती है लेकिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दिलजीत (Diljit Dosanjh) की नीयत पर कोई सवाल नहीं उठाता.`
नई दिल्लीः पिछले दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana Ranaut) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच में आए ड्रग एंगल को लेकर बॉलीवुड पर जमकर हमला बोला था. इस केस में उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे को भी खींचा था जिसके बाद बीएमसी ने उनके ऑफिस पर बुल्डोजर चला दिया था. इन दिनों कंगना किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर एक बार फिर सेलेब्स पर बयानबाजी कर सुर्खियों में आई हैं. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के खिलाफ बयानबाजी करतीं दिख रही हैं.
'पंजाब के लोग नहीं करते खलिस्तान की मांग'
कंगना नौत (kangana Ranaut) ने वीडियो में कहा, 'प्रधानमंत्री के भाषण के बाद तो अब कोई सवाल ही नहीं रह गया है. अब ये साबित हो चुका है कि ये सारा आंदोलन राजनीति से प्रेरित था. इस आंदोलन में कुछ आंतकवादियों ने भी हिस्सा लिया था.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं पंजाब में काफी वक्त तक रही हूं, मैंने वहां से स्कूलिंग की है और मैं वहां के लोगों को काफी अच्छे से जानती हूं. पंजाब के लोग खालिस्तान की मांग नहीं करते हैं. वहां 99.9 प्रतिशत लोग तो देशभक्त हैं, उन्हें देश का बंटवारा नहीं चाहिए. वे देश प्रेमी हैं वो देश के टुकड़े नहीं चाहते हैं. उनका पूरा देश है, अरुणाचल प्रदेश से लेकर हिमाचल और पूरा भारत.'
'बहकावे में आ जाते हैं मासूम लोग'
कंगना ने आगे कहा, 'मुझे आतंकियों से शिकायत नहीं है लेकिन जो इस देश को तोड़ना चाहते हैं मैं उनकी सोच भी समझती हूं लेकिन जो मासूम लोग हैं वो कैसे इन आतंकियों और विदेशी शक्तियों की उंगलियों पर नचाने लगते हैं. इस आंदोलन में कुछ मासूम लोग जरूर ऐसे हैं जो बहकावे में आ जाते हैं.' उन्होंने कहा, 'शाहीन बाग वाली दादी दिल्ली में अपनी नागरिकता के लिए आंदोलन कर रही थीं जो पढ़ नहीं सकती लेकिन अपनी नागरिकता बचाने के लिए आंदोलन कर रही हैं. एक पंजाब की दादी मुझे गालियां दे रही थीं, अपनी जमीन सरकार से बचाने की कोशिश कर रही हैं. क्या हो रहा है इस देश में. हम सब इतनी आसानी से कैसे फंस जाते हैं.'
यह भी पढ़ें-Pakistan की नापाक हरकतों पर रक्षा मंत्री की दो टूक, बोले- मिलेगा मुंह तोड़ जवाब
'प्रियंका और दिलजीत से कोई क्यों नहीं करता सवाल'
कंगना रनौत (kangana Ranaut) ने कहा इस बात का भी दुख है कि 'मुझे हमेशा अपनी देशभक्ति का प्रमाण देना पड़ता है. उन्हें हर बार अपनी नीयत पर सफाई देनी पड़ती है. लेकिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दिलजीत (Diljit Dosanjh) की नीयत पर कोई सवाल नहीं उठाता. इनसे भी तो पूछिए कि ये कौन सी नीति कर रहे हैं.' कंगना कहती हैं कि 'मुझे हर बार कहा जाता है कि मैं राजनीति कर रही हूं लेकिन दिलजीत-प्रियंका की पॉलिसी क्या है, वो लोग क्या सोचते हैं.'
LIVE TV