नई दिल्ली: अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना (Kangana Ranaut) आज यानी मंगलवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. जन्मदिन से एक दिन पहले सरकार ने कंगना को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. कंगना को फिल्म  'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह चौथी बार है जब कंगना नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल अवॉर्ड हासिल करने वाली कंगना (Kangana Ranaut Controversy) का विवादों से गहरा नाता है. कंगना आए दिन किसी ना किसी से पंगा लिए रहती हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम उनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में बताते हैं. 


नेपोटिज्म पर बयान


बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बोलते हुए कंगना ने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) से कहा- अगर कभी मेरी बायोपिक बनी, तो आप बॉलीवुड के वो इंसान होंगे, जो बाहर से आए लोगों को लेकर असहिष्णु है. जो नेपोटिज्म की अगुवाई करता है, जो मूवी माफिया है.


तापसी और स्वरा को कहा था बी ग्रेड एक्ट्रेस


तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को कंगना ने अपने निशाने पर ले लिया और बी ग्रेड एक्ट्रेस बोल डाला. कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘’मुझे यहां हारना ही है क्योंकि उन्हें कल 20 जरूरतमंद बाहरी लोग मिलेंगे और कहेंगे कि केवल कंगना को नेपोटिज्म से परेशानी है, हम करण जौहर को प्यार करते हैं’. उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप करण जौहर से प्यार करती हैं, तो आप बी ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हैं? आप दोनों आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हैं, बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं तो आपको काम क्यों नहीं मिल रहा है.’


दीपिका पर लगाया डिप्रेशन का धंधा चलाने का आरोप


दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मेंटल हैल्थ को लेकर एक एनजीओ चलाती हैं और उनके मेंटल हैल्थ को लेकर किए गए ट्वीट्स पर कंगना और उनकी बहन रंगोली दीपिका को पहले भी आड़े हाथों लेती रही हैं. जैसे ही दीपिका ने सुशांत की मौत के बाद डिप्रेशन को लेकर एक ट्वीट किया, फौरन कंगना ने दीपिका को निशाने पर ले लिया और सुशांत के पिता के वकील के बयान के हवाले से कहा, 'डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को फौरन रिमांड पर लेना चाहिए'. 


आयुष्मान खुराना को कहा था 'चापलूस आउटसाइडर' 


रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को कंगना ने 'चापलूस आउटसाइडर' कहा था, उन्होंने कहा था कि, 'चापलूस आउटसाइडर्स सिर्फ एक वजह से ही माफिया का सपोर्ट करते हैं. वो है उनके विचारों की सामान्यता. उन्हें इंडस्ट्री से कोई नहीं धमकाता और वे कंगना और सुशांत जैसे लोगों का मजाक बनाते हैं और सच्चाई भी बयां नहीं करते.


शबाना आजमी को भी कहा बुरा-भला


देश में पुलवामा अटैक के बाद कंगना ने एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) के पाक दौरे पर निशाना साधते हुए कहा था- शबाना आजमी जैसे लोग ही cultural exchange की बात करते हैं, ये वहीं लोग हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे.. वाले गैंग के साथ खड़े होते हैं, हालांकि शबाना ने बाद में अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था.


इसे भी पढ़ें:  Kangana Ranaut ने शेयर किया Thalaivi का मोशन पोस्टर, दमदार आवाज में कहा डायलॉग


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें