Emergency Film: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार कोई ना कोई बवाल मचा हुआ है. अकाली दल फिल्म के रिलीज का लगातार विरोध कर रहा है. इस फिल्म को रिलीज होने में महज 6 दिन बचे हैं. लेकिन फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. इस बीच कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है. कंगना का कहना है वो आखिर तक लड़ेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्ट जाएंगी कंगना
कंगना रनौत ने आएएनएस से बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'हम लोग फिल्म के लिए आखिरी तक लड़ेंगे, जरूरत पड़े तो कोर्ट भी जाएंगे. उम्मीद है कि मेरी फिल्म सेंसर बोर्ड से क्लियर हो जाएगी. जब इस फिल्म को रिलीज होने के लिए सर्टिफिकेट मिल जाएगा तो काफी लोग ड्रामा करेंगे.' 


OTT पर धमाल मचाने के बाद फिर चमकीं Heeramandi, दो बड़े अवॉर्ड्स में मिले नॉमिनेशंस



 


सेंसर के साथ भी हैं कई इशू
इसके साथ ही कंगना रनौत ने कहा कि 'सेंसर के साथ भी कई सारे इशू हैं. मैं फिर भी उम्मीद करती हूं कि ये रिलीज होगी. मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म को सर्टिफिकेट मिल जाएगा.लेकिन अब ये लोग मेरी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे रहे. बहुत लेट हो रहा है. उम्मीद करती हूं कि फिल्म सही वक्त पर रिलीज हो पाए. मैं कोर्ट तक जाऊंगी, अपने राइस्ट के लिए लड़ूंगी. तुम लोग इतिहास बदल नहीं सकते और ऐसे हम लोगों को डरा नहीं सकते.'


खलनायक बनकर छापे नोट, सालों तक दूसरे की वाइफ को मानते रहे खुद की बीवी, मिला ऐसा धोखा, पैरों तले खिसक गई जमीन  



 


70 साल की महिला का दिखाना है इतिहास
कंगना ने कहा कि 'हम लोगों को इतिहास दिखाना है वो भी 70 साल की महिला का जिसे 30-35 बार मारा घर में मारा गया. किसी ने तो उन्हें मारा है. आपको लगता है कि आप ऐसे किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हो, इसलिए हमें इतिहास को एक बार फिर से दिखाना है कि उनकी मौत आखिर कैसे हुई?'


तेलंगाना में लग सकता है बैन
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. खबरों की मानें तो तेलंगाना में इस फिल्म पर बैन लग सकता है. तेलंगाना में 'तेलंगाना सिख सोसाइटी' के 18 लोगों के एक डेलीगेशन के आईपीएस ऑफीसर तेजदीप कौर मेनन इस फिल्म के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि इसमें सिख कम्यूनिटी को आतंकी और एंटी टेरेरिस्ट दिखाया गया है.