नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपने एक ट्वीट के जरिए राजनीति में कदम रखने की ओर इशारा किया है. कंगना ने अपनी बात एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कही है. आए दिन विवादों में रहने वाली कंगना ने अब अपने फैन्स को एक नया संदेश दिया है. एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लगातार लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि वे कब पॉलिटिक्स में आएंगी. 


कंगना ने ट्वीट में कही ये बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ट्वीट में एक्ट्रेस (Kangana Ranaut) ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया है कि उनका प्यार सिर्फ एक्टिंग है. वे आगे इस ट्वीट में कहती हैं कि मगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें शायद राजनीति में एंट्री मारनी पड़े.  


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर लिखा है, 'एक और दिन, एक और केस, कई राजनीतिक दल मुझमें ऐसे निवेश कर रहे हैं जैसे कि मैं कोई मंत्री हूं. हर दिन मुझे एक राजनेता की तरह घेरा जाता है, कानूनी लड़ाइयां, विरोध, विपक्ष का सामना करना पड़ता है, मेरे पास कोई समर्थन नहीं है. हालांकि मेरा सिर्फ और सिर्फ प्यार सिनेमा ही है मगर मुझे शायद...'



इस मामले में भी आया था कंगना का नाम


बता दें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ दर्ज हुए मामले में दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के लिंक का खुलासा हुआ है. दरअसल, कंगना रनौत, राव साहब दानवे, बीजेपी एमपी रवि किशन, मनोज तिवारी और रमेश बिधुरी के खिलाफ कुछ किसानों ने मानहानि का केस दर्ज करवाया था. हालांकि, बाद में पता चला कि इनमें से कई किसान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के तौर पर काम कर रहे हैं. इस पर भी कंगना ने अपना पक्ष रखा है. 


तापसी पन्नू से भी हुआ था कंगना का पंगा


बता दें, इससे पहले कंगना (Kangana Ranaut), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को लेकर किए अपने कमेंट की वजह से सुर्खियों में थी. हाल ही में एक फैन क्लब ने तापसी पन्नू की एक तस्वीर को शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने एकदम कंगना रनौत जैसा स्टाइल कॉपी किया है. इस पर कंगना रनौत ने एक्ट्रेस को 'कॉपी कैट' तक बता दिया था. एक्ट्रेस की इस बात को लेकर दिनभर सोशल मीडिया पर हलचल रही थी. 


ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने लव जिहाद के खिलाफ बने कानून पर दिया ये बयान!


VIDEO