नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर हैंडल उनके विवादित बयानों के चलते सस्पेंड किया जा चुका है और अब वह इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ टच में रहती हैं. कंगना इन दिनों इजराइल और फिलिस्तीन विवाद को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रही हैं जिसके चलते उन्हें हाल ही में जमकर ट्रोल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना ने पोस्ट लिखकर निकाला गुस्सा
अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इंस्टा स्टोरी पर ट्रोल्स को जवाब देते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिख डाली है. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'जैसा कि आप देख सकते हैं कि वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि इजराइल का गठन कैसे हुआ. यह एक नाजायज मुल्क नहीं है. उन्होंने इसे अंग्रेजों से वापस जीता और जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप से अपनी जमीन को बसाया तो 6 मुस्लिम देशों ने उन पर हमला किया.'



मैं सभी बापों की मां हूं
कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा, 'तब से जब भी उन पर हमला होता है वो और अधिक जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. क्योंकि ऐसा तब होता है जब आप एक युद्ध जीतते हैं. वो सभी जो यहां पर रोते रहते हैं और कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं पता है. बेटा... मैं सभी बापों की मां हूं. औकात में रहकर बात करना आगे से.' कंगना की कलम यहीं नहीं थमी. उन्होंने एक और पोस्ट करके इस बारे में अपनी राय दी है.



लकड़बग्घे के तर्क से रोना बंद करें
उन्होंने लिखा, 'अगर हम लकड़बग्घे के तर्क का रोना रोते हैं तो उस मामले में केवल भारत में हिंदू, अमेरिका में रेड इंडियन्स और ऑस्ट्रेलिया में आदिवासी लोग होने चाहिए. ऐसे कैसे के हेड में आप जीतेंगे और टेल में मैं हारूंगी. आप सभी यहूदियों को नाजायज लोग कैसे बुला सकते हैं जो दुनिया में कहीं भी रहने के लायक नहीं हैं? बेवकूफ बनाकर रखा है सारी दुनिया को. गुंडागर्दी करना चाहते हैं.'


VIDEO



ये भी पढ़ें


Vicky Kaushal Birthday: अपना सबकुछ दांव पर लगाकर विक्की ने चुनी थी एक्टिंग की राह


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें