Advertisement
trendingPhotos901494
photoDetails1hindi

Vicky Kaushal Birthday: अपना सबकुछ दांव पर लगाकर विक्की ने चुनी थी एक्टिंग की राह

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में ही हुआ था. एक्टर ने बेहद कम समय में वो मुकाम हासिल किया है जिसका सपना आज भी बड़े-बड़े सितारे देखते हैं. 

विक्की का जन्मदिन

1/7
विक्की का जन्मदिन

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज यानी 16 मई को 33 साल के हो गए हैं. विक्की ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और कुछ ही सालों में उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. विक्की (Vicky Kaushal Birthday) के जन्मदिन पर आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे. (Photo Credit: Vicky Kaushal Instagram)

चॉल में हुआ था विक्की का जन्म

2/7
चॉल में हुआ था विक्की का जन्म

विक्की कौशल (Vicky Kaushal Birth) का जन्म मुंबई के मलाड के एक चॉल में हुआ था. उनके पिता शाम कौशल (Sham Kaushal) बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं. शायद अपने पिता से ही फिल्मों में काम करने की जिज्ञासा विक्की के अंदर जगी. (Photo Credit: Vicky Kaushal Instagram)

अनुराग कश्यप को किया था असिस्ट

3/7
अनुराग कश्यप को किया था असिस्ट

विक्की ने काफी समय तक एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के साथ फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सीरीज में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'मसान' में अपने अभिनय का जौहर दिखाने का मौका मिला. छोटे बजट की इस फिल्म से लीड रोल में डेब्यू करने वाले विक्की ने पहली ही बार में दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी. (Photo Credit: Vicky Kaushal Instagram)

इंजीनियरिंग की डिग्री कर चुके हैं हासिल

4/7
इंजीनियरिंग की डिग्री कर चुके हैं हासिल

विक्की (Vicky Kaushal Study) इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने  मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. हालांकि, इन सबके बावजूद विक्की का रुझान बचपन से ही एक्टिंग की ओर था. वह हमेशा से अभिनय की दुनिया में ही करियर बनाना चाहते थे. इसी कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद किशोर नमित कपूर एक्टिंग एकेडमी में एडमिशन ले लिया.

2016 में दो फिल्मों में किया काम

5/7
2016 में दो फिल्मों में किया काम

'मसान' को नीरज घेवन ने निर्देशत किया था. मसान को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी पसंद किया. इसके बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को 2016 में दो फिल्मों में नजर आए पहली फिल्म थी 'जुबान' और दूसरी फिल्म थी 'रमन राघव 2.0'. इस फिल्म में उनके सामने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जैसे मंझे हुए कलाकार थे. हालांकि, विक्की ने जिस खूबसूरती से अपने किरदार को पेश किया दर्शक उनके लिए तालियां बजाने को मजबूर हो गए. बस फिर क्या था विक्की को लगातार बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलते चले गए. (Photo Credit: Vicky Kaushal Instagram)

कई फिल्मों में किया काम

6/7
कई फिल्मों में किया काम

2018 में विक्की (Vicky Kaushal) ने फिल्म 'लव पर स्क्वायर फूट' में काम किया. इसके अलावा 'संजू', 'राजी', 'पिंक, 'मनमर्जियां' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में नजर आए. उरी के लिए विक्की (Vicky Kaushal Award) को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. विक्की अपने रफ और टफ लुक के लिए फीमेल फैंस के बीच काफी फेमस हैं. उन्होंने ने धीरे-धीरे अपनी एक खास पहचान फैंस के बीच बना ली है. (Photo Credit: Vicky Kaushal Instagram)

विक्की का वर्कफ्रंट

7/7
विक्की का वर्कफ्रंट

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे. इसके अलावा वे सुपरहीरो फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' और मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही 'सैम मानेकशॉ' की बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे. (Photo Credit: Vicky Kaushal Instagram)

ट्रेन्डिंग फोटोज़