थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर के कमेंट पर Kangana Ranaut का रिएक्शन, बोलीं- `कामयाब औरत से नफरत...`
Kanagana Ranaut News: थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर के कमेंट पर कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दे दिया है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अन्नू कपूर के कमेंट की क्लिप शेयर करके कहा है- क्या समाज सफर, सुंदर और शक्तिशाली महिलाओं को अधिक नापसंद करता है.
Kangana Ranaut Reaction Annu Kapoor Comment: एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत के बाद थप्पड़ कांड को लेकर खूब सुर्खियों में रही हैं. थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत (Kanagana Ranaut) को कई बॉलीवुड सेलेब्स से सपोर्ट भी मिला. लेकिन हाल ही में एक्टर अन्नू कपूर ने कंगना के थप्पड़ कांड पर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने लोगों को कंफ्यूज कर दिया था. दरअसल, एक इवेंट के दौरान अन्नू कपूर से कंगना रनौत के थप्पड़ कांड के बारे में पूछा गया था. जहां अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने कंगना को पहचानने से इंकार कर दियाा था. इसी पर अब कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अन्नू कपूर के कमेंट पर कंगना रनौत का रिएक्शन
कंगना रनौत (Kanagana Ranaut Instagram) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. वीडियो क्लिप में अन्नू कपूर, कंगना के थप्पड़ कांड पर बोलते नजर आ रहे हैं. इसी क्लिप पर एक्ट्रेस ने लिखा- 'क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं, अगर वह खूबसूरत है तो उससे ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह ताकतवर है तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं? क्या यह सच है?'
क्या था अन्नू कपूर का कमेंट?
अन्नू कपूर (Kanagana Ranaut News) से नई फिल्म 'हमारे बारह' के इवेंट में कंगना रनौत के बारे में पूछा गया था. जहां अन्नू कपूर ने कहा- 'ये कंगना जी कौन हैं? कृप्या बताएं ना कौन हैं? जाहिर है आप पूछ रहे है तो कोई बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?' अन्नू कपूर के ऐसा पूछने पर जब उन्हें इवेंट में मीडियाकर्मी से जवाब मिला कि अब वह सांसद हैं, तो एक्टर ने आगे कहा- 'ओहो वो भी हो गईं! अभी तो बहुत पावरफुल हो गई हैं.' फिर अन्नू कपूर ने आगे कहा- 'मुझे पहले से ही नफरत है कि वह सुंदर हैं क्योंकि मैं नहीं हू, ऊपर से वह पावर रखती हैं और आप मुझसे कह रहे हैं कि किसी अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मारा? ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.'