नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है. देश-विदेश से लोग वहां घूमने आते हैं. घूमने तक तो ठीक है, पर अगर पर्यटक गंदगी फैलाना शुरू कर दें, तब यह एक चिंता का विषय बन जाता है. आज हर जागरुक इनसान पर्यावरण को लेकर चिंतित है. बॉलीवुड सितारे भी स्वच्छता को लेकर लोगो से अनुरोध करते रहे हैं. हाल में स्वस्छता को लेकर कंगना रनौत का एक नया ट्वीट सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः Yash Chopra की कौन सी हरकतें देख रो पड़ी थीं उनकी मां?


स्वच्छता बनाए रखने की कर रही हैं गुजारिश
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने नए ट्वीट में लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की गुजारिश कर रही हैं. कंगना ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर हुई है. इस फोटो में एक खूबसूरत वादी नजर आ रही है और घास पर जगह-जगह प्लास्टिक कचरा पड़ा नजर आ रहा है.  


वह ट्वीट करती हैं, 'हिमाचल प्रदेश घूमने जरूर आएं, पर यहां-वहां प्लाष्टिक कचरा न डालें. खासकर, खाली प्लास्टिक बोतल और चिप्स के पैकेट फेंकने से बचें. यह खूबसूरत घाटी एक दिन में कचड़े के ढेर में बदल सकती है, अगर असंवेदनशील, बीमार मानसिकता के लोग यहां पहुंच जाए. कृपया ऐसा न करें.'



लोग कंगना की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. बता दें कि कंगना भारत सरकार की मुहिम 'स्वच्छ भारत अभियान' का हिस्सा रही हैं. वह स्वच्छता को लेकर लोगों से कई बार अनुरोध कर चुकी हैं. फिलहाल, कंगना अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़े