नई दिल्ली: एक्टर्स किसी भी रोल में खुद को ढालने के लिए किसी तरह का परहेज नहीं करते. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में आते हैं और इस बार अपने रोल को सार्थक करने के लिए उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं. इस बार वो अपने लटके-झटकों से लोगों को दीवाना बनाने आ रहे हैं और उनकी यही शोख अदाएं देख आपका भी दिल फिसलना तय है.


कंगना ने शेयर की फोटो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जितना फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं उतना ही रियल लाइफ में अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. समाजिक मुद्दो पर अपनी बयान बाजी के कारण वह अक्सर ही कॉट्रोवर्शी क्रिएट करती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडियो पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के साथ कंगना अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने कुछ और तस्वीरें साझा की है. जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.



नवाज का दिखा अलग अंदाज


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. स्टोरी में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की दो तस्वीर है. लेकिन तस्वीरों में उनका गेटअप कुछ अलग है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी तस्वीरों में लहंगा पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनका गेटअप लड़की का है. बैकग्राउंड में लाइट्स से जगमगाता स्टेज दिख रहा है और उनके साथ दो लड़किया भी खड़ी हैं.


फिल्म के सेट से है तस्वीर


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'सो हॉट'. इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को भी इस सटोरी में टैग किया. दरअसल, यह तस्वीरें फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की है क्योकि स्टोरी में कंगना ने फिल्म का नाम भी लिखा और साथ ही एक फोटो पर श्रीदेवी के सॉन्ग 'बिजली गिराने मैं हूं आई' को भी कैप्शन किया है. जिसे देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म के किसी सीन के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने श्रीदेवी के लुक को फॉलो किया है.


यह भी पढ़ेंगे- अर्जुन कपूर ने किया परिणीति को ट्रोल, एक्ट्रेस ने दी कॉन्टैक्ट डिलीट करने की धमकी


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें