मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड (Bollywood) में नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है. अभिनेत्री (Actress) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin shah) पर निशाना साधा है. कंगना ने ट्वीट (Tweet) कर शाह को जवाब दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, नसीरुद्दीन शाह ने नेपोटिज्म पर हो रही बहस में अपना रिएक्शन (Reaction) दिया. उन्होंने कहा था, 'जिन लोगों के दिमाग में इंडस्ट्री (Industry) के खिलाफ गंद भरा हुआ है वे अब मीडिया के सामने जाकर उल्टी कर रहे हैं.' इस पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर नसीरुद्दीन पर निशाना साधा है.


ये भी पढ़ें- सुशांत की बहन प्रियंका ने नशे में रिया से की थी छेड़छाड़? वकील ने लगाए गंभीर आरोप


कंगना रनौत ने लिखा है कि 'धन्यवाद नसीर जी, आपने मेरे सारे अवॉर्ड्स और सफलताओं को तोला, जिसमें नेपोटिज्म कुछ भी नहीं. मैं इन सब चीजों की आदी हो चुकी हूं लेकिन क्या आप मुझे तब भी यही कहते अगर मैं अनिल कपूर (Anil Kapoor) या प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukon) की बेटी होती?'


 



महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह: कंगना 
इसके बाद कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसके साथ लिखा कि 'नसीर जी एक शानदार आर्टिस्ट हैं. इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं. मैं उन चीजों को देखती हूं जिसमें मैंने और नसीर जी ने सिनेमा के बारे में अच्छी बातें की थीं और मुझे याद है कि आपने पिछले साल मेरे काम की सराहना की थी.'


 



बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन से नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इसकी सिर्फ उम्मीद की जा सकती है, लेकिन इस बहस का स्तर बहुत बचकाना हो रहा है. हम अपने गंदे लंगोट सबके सामने क्यों धो रहे हैं.'


उन्होंने कहा, 'सुशांत के निधन के बाद लोग बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स (Outsiders) को लेकर बहस कर रहे हैं. कंगना रनौत को लेकर उन्होंने साफ कहा कि वह कुछ फिल्ममेकर्स (Film makers) और स्टारकिड्स (Star kids) को निशाना बना रही हैं. यहां तक कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) जैसे एक्टर्स को वह बी (B) ग्रेड बता रही हैं.'


नसीरुद्दीन ने कहा कि अब तो लोग पोस्टर (Poster) पर नहीं दिखाई देने पर भी आवाज उठा रहे हैं. अगर हम सभी ने शिकायत (Complain)करना शुरू कर दिया तो ये इंडस्ट्री (Industry) पृथ्वी की सबसे खराब जगह के रूप में जानी जाएगी.'  गौरतलब है कि हाल में दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) ने भी नेपोटिज्म के खिलाफ फिल्मों के पोस्टर पर जगह न मिलने की शिकायत की थी.'