Kangana Ranaut Welcomes Oscar Winning Makeup Artist: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा कंगना अपने किरदारों की वजह से भी सुर्खियां बटोरती हैं. 'तनु वेड्स मनु 2', 'फैशन' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की आज भी तारीफ होती है. वहीं, कंगना ने अपनी फिल्म 'थलाइवी' में, दिवंगत एक्टर और राजनेता जयललिता का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक्स का सहारा लिया था. 



 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदिरा गांधी का निभाएंगी रोल


'धाकड़' एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रोल कर रही हैं. अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए, उन्होंने जाने-मानें मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की (David Malinowski) के साथ हाथ मिलाया है. आपको बता दें कि डेविड ऑस्कर, बाफ्टा और अकादमी अवॉर्ड विनर हैं. वहीं, कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर डेविड के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.



 


पिछले साल की थी फिल्म की अनाउंसमेंट


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पिछले साल फिल्म 'इमरजेंसी' की अनाउंसमेंट की थी. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के बाद ये दूसरी फिल्म है जिसे वो डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है. वहीं, कंगना ने फिल्म पर अपडेट देते हुए कहा था, 'एक साल से ज्यादा समय तक इमरजेंसी पर काम करने के बाद, डायरेक्टर की टोपी फिर से पहनकर खुशी हुई. आखिरकार मुझे लगा कि इसे कोई भी मुझसे बेहतर डायरेक्ट नहीं कर सकता है. शानदार राइटर रितेश शाह के साथ काम करना बहुत शानदार है. मैं इसपर काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'


यह भी पढ़ें-Brahmastra Vs Laal Singh Chaddha: कौन रचेगा बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का इतिहास! क्या Aamir को पछाड़ेंगे Ranbir?


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक